Gold rate today: 6 जुलाई यानी आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। देशभर के अलग-अलग शहरों में इन धातुओं के दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं। बाजार में लगातार चल रही अनिश्चितता के बीच सोना-चांदी आज भी सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प बने हुए हैं।
पिछले 20 साल में सोने ने रचा इतिहास
अगर आप 2005 में सोना ₹7,638 प्रति 10 ग्राम में खरीदते, तो आज वही सोना ₹1 लाख से ज्यादा का हो गया होता। यानी 1200% का रिटर्न, इतना ही नहीं, 20 में से 16 सालों में सोना फायदे में रहा है। इस साल की शुरुआत से अब तक सोना 31% ऊपर गया है।
चांदी ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है। पिछले तीन हफ्तों से इसका रेट ₹1 लाख प्रति किलो से ऊपर बना हुआ है। बीते 20 सालों में चांदी ने भी करीब 669% की ग्रोथ दिखाई है। यानी ये दोनों धातुएं लंबे समय के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट बनी हुई हैं।
सोने-चांदी के भाव आज: रेट चेक करें – 6 जुलाई
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, MCX गोल्ड इंडेक्स 6 जुलाई को सुबह 9.20 बजे 96,988/10 ग्राम था। इस बीच, MCX पर चांदी की कीमत 1,08,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही। इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 97,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 89,201 रुपये प्रति 10 ग्राम है। IBA की वेबसाइट के अनुसार, चांदी की कीमत 108,520 रुपये प्रति किलोग्राम (चांदी 999 फाइन) है।
इस बीच आइए जानें देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में आज 6 जुलाई को सोने-चांदी का क्या भाव चल रहा है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint