घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बुधवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर में स्थिरता और अमेरिकी बॉन्ड डील्ड में मजबूती से सोना लगातार सस्ता हो रहा है। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कामकाज कर रहा था। मंगलवार को डॉलर दो हफ्ते के हाई लेवल के आसपास स्थिर रहा, जबकि 10 साल का अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तीन सप्ताह के हाई लेवल पर के करीब रहा।
इस वजह से सोने की कीमतों पर दबाव
डॉलर में मजबूती और ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं इसके लिए सकारात्मक पहलू बनी हुई हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि वह कॉपर इंपोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने सेमीकंडक्टर और फॉर्मा सेक्टर के पर भी जल्द ही नया टैरिफ घोषित करने की बात कही।
MCX Gold के लिए एक्सपर्ट्स की राय
मिंट को पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज जैन ने कहा, सोने और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव दिखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा, सोना के लिए 3,300-3,278 डॉलर पर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 3,330-3,360 डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस है। वहीं, आज के कारोबार के लिए 37.00-37.30 डॉलर औंस रजिस्ट्रेंस है।
जैन ने MCX Gold के लिए बताया कि 96,000-95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 96,850-97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रजिस्टेंस है। वहीं, चांदी के लिए 1,07,200-1,06,650 के स्तर पर सपोर्ट है, जबकि 1,08,850-1,09,500 के लेवल पर रजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint