Gold Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, इन वजहों से आई तेजी, जानें आज का ताजा रेट

Gold Silver Rate Today: बुधवार को शेयर मार्केट में तेजी के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट में भी उछाल देखने को मिल रहा है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह उछाल महंगाई के आंकड़ों में उम्मीद से धीमी बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर में कमजोर की वजह से आई है। इससे अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से सितंबर 2025 में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है।

MCX Gold Silver Price Today

बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला गोल्ड सुबह 10:51 बजे 103 रुपये या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 100260 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि मंगलवार को 100157 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 सितंबर के कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाली चांदी 662 रुपये या 0.58% की बढ़ोतरी के साथ 114399 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, मंगलवार को 113737 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी।

अमेरिकी में CPI इंडेक्स बढ़ा

बता दें कि US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) जुलाई महीने में सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जून महीने में भी महंगाई में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। फरवरी के बाद से यह अपने उच्चतम स्तर पर था। हालांकि, जुलाई में महंगाई दर के आंकड़ों से पता चलता है लागत दबाव या कोर महंगाई में आई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विदेशी सामानों पर टैरिफ लगाने से इकोनॉमी पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है।

भारत 8 साल के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई

वहीं, बीते कल भारत में भी महंगाई के आंकड़े जारी किए। यहां जुलाई महीने में खुदरा महंगाई 8 साल साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के 2-4 प्रतिशत के टार्गेट रेंज से निचले स्तर से भी नीचे आ गई है। CPI इंडेक्स जुलाई में सालाना आधार पर केवल 1.55 फीसदी बढ़ा, जो जून 20217 के बाद सबसे कम बढ़ोतरी को दिखाता है।

Source: Mint