Aaj sone-chaandi ka bhaav 10 July: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ का बम फोड़ दिया है। इस बार उन्होंने ब्राजील और सभी तांबे के आयात पर 50% शुल्क लगा दिया है। इसका सीधा असर हुआ अमेरिकी डॉलर पर, जो कमजोर हुआ, और फिर सोने पर, जिसकी कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया।
निवेशक क्यों सोना-चांदी को मानते हैं ‘सेफ हेवन’?
जब बाजार में अनिश्चितता होती है या दुनिया में उथल-पुथल मचती है, तब निवेशक गोल्ड-सिल्वर जैसे ‘सेफ हेवन’ की ओर भागते हैं। बीते 20 सालों में गोल्ड ने करीब 1200% रिटर्न दिया है। साल 2005 में जहां इसकी कीमत ₹7,638 थी, वहीं अब ₹1 लाख को पार कर चुकी है। चांदी भी पीछे नहीं रही। इसने दो दशकों में लगभग 669% का रिटर्न दिया है। यानी जिसने लंबे वक्त के लिए इन धातुओं में पैसा लगाया, वो फायदे में ही रहा।
आज कितना है सोने-चांदी का भाव?
10 जुलाई को सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10 बजे के आसपास MCX पर सोना ₹96,547 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,07,609 प्रति किलो के करीब रही। इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना ₹96,920 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹88,843 प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं फाइन क्वालिटी वाली चांदी (999) की कीमत ₹1,07,700 प्रति किलो दर्ज की गई।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में सोने-चांदी के दाम अलग-अलग हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि आम ग्राहकों के लिए इन रेट्स में मेकिंग चार्ज, टैक्स और GST भी जुड़ते हैं, जिससे फाइनल कीमत और ज्यादा हो सकती है।
इस बीच आइए जानें आज देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट में कितना बदलाव हुआ है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint