Gold rate today in your city: पिछले काफी समय से सोना और चांदी, दोनों की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी हुई हैं। अमेरिका में डॉलर की मजबूती के चलते थोड़ा दबाव तो दिखा, लेकिन ट्रंप की ट्रेड वॉर नीति के चलते निवेशकों की नजर अब भी गोल्ड-सिल्वर पर ‘सुरक्षित निवेश’ के रूप में बनी हुई है।
कभी ₹7000 थी कीमत, अब ₹1 लाख पार कर चुका है सोना
पिछले 20 सालों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। 2005 में जो सोना ₹7,638 प्रति 10 ग्राम था, वह जून 2025 तक ₹1 लाख के पार पहुंच चुका है। चांदी भी ₹1 लाख प्रति किलो के ऊपर बनी हुई है। यानी लंबी अवधि में इन दोनों धातुओं ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं।
बीते 20 सालों में सोना बना निवेशकों का हीरो
2005 में सोने की कीमत ₹7,638 थी, जो अब जून 2025 तक बढ़कर ₹1,00,000 से ऊपर पहुंच गई है यानी 1,200% की शानदार बढ़त। सिर्फ इस साल ही सोना 31% ऊपर गया है और 2025 के सबसे अच्छे परफॉर्मिंग एसेट्स में शामिल हो गया है।
चांदी की कीमतें पिछले तीन हफ्तों से ₹1 लाख प्रति किलो से ऊपर बनी हुई हैं। 2005 से अब तक चांदी ने 668% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी लंबी अवधि में यह भी एक भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट साबित हुई है।
आज कितना है सोने-चांदी का रेट?
3 अगस्त की सुबह 9:20 बजे MCX की वेबसाइट के मुताबिक, सोने का रेट ₹99,049 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का रेट ₹1,10,224 प्रति किलो दर्ज किया गया।
वहीं इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना ₹99,810 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹91,413 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। आज चांदी की कीमत (Silver 999 Fine) ₹1,10,560 प्रति किलो है।
इस बीच आइए जानें आज 3 अगस्त को देश के बड़े शहरों में कितनी है सोने-चांदी की कीमत।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint