Gold Rate Today: गोल्ड की कीमत 5 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, SPDR Gold Trust की होल्डिंग बढ़ी

Gold Price Today On 23 July 2025: बुधवार को सोने की कीमत पांच हफ्ते से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इसकी वजह कमजोर अमेरिकी डॉलर रही क्योंकि निवेशक अमेरिकी व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों की उम्मीद कर रहे थे. चीन में जून 2025 में सोने की खरीदारी कम रही. हालांकि, देश ने इस साल के पहले छह महीनों में सोने में रिकॉर्ड निवेश किया. इसका गोल्ड की कीमत पर बड़ा असर है.

Gold Rate Today
COMEX पर गोल्ड 0.21 फीसदी गिरकर 3436.50 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत 0.03 फीसदी बढ़कर 39.565 डॉलर प्रति औंस पर है.

बताते चलें कि दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि उसकी होल्डिंग सोमवार के 947.06 टन से मंगलवार को 0.82 फीसदी बढ़कर 954.80 टन हो गई.
पिछले 6 महीनों से क्या कर रहा है चीन
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल ही में बताया कि चीन का सबसे बड़ा निवेश गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में था. 2025 के पहले छह महीनों में चीन ने गोल्ड ईटीएफ में 64,000 करोड़ रुपये (8.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया, जो कि किसी भी आधे साल में किए गए निवेश का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इसके विपरीत, सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से जून में सोने के आभूषणों की थोक मांग में 10 फीसदी की गिरावट आई.
China News
जून में 90 टन सोना बेचा गया, जो शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (SGE) से भारी निकासी को दर्शाता है. यह आंकड़ा 10 साल के औसत से काफी कम है क्योंकि साल की पहली छमाही में कुल निकासी 678 टन तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी कम है. पहली छमाही के दौरान सोने की कीमतों में अमेरिकी डॉलर में 23 फीसदी और चीनी युआन (RMB) में 21 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 2016 के बाद से सबसे तेज वृद्धि दर है.

Source: CNBC