Gold Rate: रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचा सोना, चांदी भी हुई महंगी, क्या है आज का ताजा रेट?

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी को लेकर अनिश्चितताओं के बीच सोना ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड 277 रुपये या 0.27% की बढ़ोतरी के साथ 1,01,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचकर अपना उच्चतम स्तर छुआ। सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी बुधवार को ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बाद आई है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जो 1 अगस्त 2025 से लागू है। वहीं, 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू होगा।

चांदी के भाव में भी उछाल

इसके साथ ही सुबह 10:45 मिनट पर सितंबर की एक्सपायरी चांदी की कीमत 680 रुपये या 0.6% बढ़कर 1,14,335 प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। इससे पहले, बुधवार को सोने डोमैस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट्स में मिक्स-अप क्लोजिंग दी। बीते कल सोना 0.07% की गिरावट के साथ 1,01,262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 0.13% की बढ़ोतरी के साथ 1,13,655 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।

इस वजह से महंगा हुआ सोना

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के कई सारे देशों पर टैरिफ का ऐलान किए हैं। वहीं, रूस के साथ तेल खरीदने को लेकर वे भारत से खफा हैं। इसी टीस में उन्होंने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया, जबकि आगे और सख्ती की चेतावनी भी दी है। ट्रंप के इस कदम से दुनिया भर के बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है और निवेशक सुरक्षित निवेशक की दिशा में बढ़ रही हैं। लिहाजा, सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है।

जानें अपने शहर का ताजा भाव

गुरुवार, 7 अगस्त को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 9,4150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था, जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 10,2700 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 9,4000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 10,2550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बेचा जा रहा है। वहीं, चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 9,4000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 10,2550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 9,4150 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 10,2700 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, जयपुर में गुरुवार को 22 कैरेट सोना 9,4150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का रेट 10,2700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

Source: Mint