Gold and Silver price today: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर दुनिया भर में चिंता का माहौल बना हुआ है। इसी वजह से सोमवार को भारत के बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज की गई। ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय हालात अनिश्चित होते हैं, तो लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश में लगाना पसंद करते हैं।
इस बीच आज 14 जुलाई को एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 11:30 बजे तक ₹98,071/10 ग्राम तक पहुंच गया यानी करीब 0.26% की बढ़त। वहीं चांदी के सितंबर अनुबंध ने ₹1,14,875/किलो का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह 1.5% बढ़कर ₹1,14,709/किलो पर ट्रेड कर रही थी।
20 सालों में कितना बढ़ा सोना-चांदी?
सोना (2005 में ₹7,638) से बढ़कर 2025 तक ₹1,00,000+ हो गया। यानी 1200% की बढ़त। चांदी ने भी बीते 20 सालों में 668.84% की बढ़ोतरी दर्ज की है। मतलब, जिसने लंबे समय तक होल्ड किया, उसे बढ़िया मुनाफा मिला है।
14 जुलाई को सोने-चांदी की क्या है कीमत?
14 जुलाई की दोपहर में सोने और चांदी के ताजा भाव इस प्रकार रहे। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एमसीएक्स गोल्ड इंडेक्स दोपहर के समय ₹98,144 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि एमसीएक्स चांदी की कीमत उसी समय ₹1,14,563 प्रति किलोग्राम रही।
इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव ₹98,530 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव ₹90,319 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 999 फाइन चांदी की कीमत ₹1,14,710 प्रति किलोग्राम रही। आइए जानें भारत के प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु में आज कितनी है सोने-चांदी की कीमतें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint