कीमतों में जारी बढ़च
कॉलिन शाह ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा कि इसमें छह महीने लगें, नौ महीने लगें या फिर बारह महीने, लेकिन दाम ऊपर की ओर ही बढ़ रहे हैं. उन्होंने इसके पीछे अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए 1 अगस्त की समय सीमा और इसे लेकर कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता को वजह बताया.
प्लैटिनम में भी संकेत पॉजिटिव
सिर्फ सोना ही नहीं, शाह प्लैटिनम को लेकर भी पॉजिटिव हैं और उनका मानना है कि प्राकृतिक हीरों की कीमतें भी 2024 की गिरावट के बाद फिर से ऊपर जाएंगी. उन्होंने कहा कि साल 2025, 2024 की तुलना में काफी बेहतर रहने वाला है, खासकर लग्ज़री और प्राकृतिक हीरों के मामले में. उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ खास आकार और गुणवत्ता के हीरों की कमी के कारण दिवाली तक उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं.
शाह ने यह भी बताया कि भारत में प्लैटिनम ने अपने लिए एक मज़बूत स्थान बना लिया है, खासकर पुरुषों के आभूषणों में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. उन्होने कहा कि दुनिया भर में पुरुषों के आभूषणों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, और भारत में यह श्रेणी अब ज्यादातर प्लैटिनम की हो रही है.
कम रह सकते हैं वॉल्यूम
आगे की बात करते हुए शाह ने कहा कि ऊँची कीमतों के कारण इस साल बिक्री के वॉल्यूम पिछले साल से कम रह सकते हैं, लेकिन मूल्य के लिहाज़ से सेल्स बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हम मूल्य के लिहाज़ से 5-10% की ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. इस समय जब सोना पाँच हफ्तों के उच्चतम स्तर पर है, चाँदी 14 साल के उच्चतम स्तर के पास है, और सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है, निवेशकों की कीमती धातुओं में रुचि लगातार बढ़ रही है. शाह का मानना है कि यह रुझान त्योहारी और शादी के मौसम तक जारी रहेगा, और रिटेलर्स व मैन्युफैक्चरर्स मांग को लेकर अब पहले से अधिक आशावादी हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC