Gold: क्या सोने के दाम में आएगी बड़ी गिरावट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Central Bank Gold Demand: निवेश की दुनिया में सोना (Gold) को सेफ हैवेन कहा जाता है। कहने का मतलब ये हुआ कि जब भी दुनिया में कोई संकट पैदा होता है तो निवेशक अपना पैसा हर जगह से निकाल कर सोने में निवेश करने लग जाते हैं, इसकी वजह से सोना महंगा होने लगता है। वहीं पिछले तीन साल के बाद सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी में सुस्ती आई है। साल 2022 से सोने के दाम में तेजी बनी हुई है। इसकी सबसे ज्यादा डिमांड सेंट्रल बैंकों से रही।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 2022 में 1,082 टन, 2023 में 1,037 टन और 2024 में रिकॉर्ड 1,180 टन सोना खरीदा, जबकि 2020 और 2021 में कुल मिलाकर यह आंकड़ा 1,000 टन से भी कम था, जिससे साफ है कि बीते तीन सालों में सेंट्रल बैंकों की गोल्ड बाइंग में जबरदस्त उछाल आया है।

आंकड़ों से साफ है कि जैसे-जैसे सेंट्रल बैंकों ने सोना खरीदना शुरू किया, वैसे-वैसे इसकी डिमांड बढ़ती चली गई और दाम में भी तेजी से उछाल देखने को मिला। जुलाई 2022 में गोल्ड की कीमत 1,730 यूएस डॉलर प्रति औंस थी, वहीं जुलाई 2025 में यह बढ़कर 3,330 यूएस डॉलर हो गई। मतलब तीन साल में 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।

केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने में आई सुस्ती

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council – WGC) के आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों ने तीन महीने की अवधि में 166.5 टन सोना खरीदा, जो पहली तिमाही के मुकाबले एक तिहाई कम है, जिससे वर्ष की पहली छमाही में खरीदारी 2022 के बाद से सबसे कम हो गई है। अब साल 2025 तक केंद्रीय बैंकों की मांग लगभग 815 टन रहने का अनुमान जताया गया है।

भारत में सोने की डिमांड में बदलाव

हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सोना अभी भी आकर्षक निवेश है। बैंक ऑफ अमेरिका ने अनुमान लगाया है कि 2025 में सोने की कीमत 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है, अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था कमजोर होती है या ट्रंप की नीतियां डॉलर को और कमजोर करती हैं। भारत में सोने की डिमांड भी प्रभावित हो रही है। शादी-ब्याह और त्योहारों के मौसम में भी ऊंची कीमतों की वजह से लोग कम ही सोना खरीद रहे हैं। साल 2024 में भारत ने 63.3 अरब डॉलर का सोना आयात किया, जो पिछले साल से 39 फीसदी ज्यादा है।

Source: Mint