गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अप्रैल-जून 2025 में समाप्त तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि ये ग्रोथ हाई सिंगर डिजिट की underlying volume growth (UVG) के कारण है. कंपनी ने कहा कि स्टैंडअलोन बिजनेस में भी हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ होने की संभावना है. कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही और लगातार सुधार हुआ है.
कंपनी ने कहा कि होम केयर सेगमेंट में वैल्यू और वॉल्यूम दोनों में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पर्सनल केयर सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ रह सकती है. कंपनी ने कहा पर्सनल केयर सेगमेंट (जैसे साबुन) की ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है, क्योंकि साबुन की बिक्री पर असर पड़ा है. साबुन को छोड़कर, कंपनी का बाकी कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसमें डबल डिजिट ग्रोथ हो सकती है.
EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रह सकता है
कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रह सकता है. कंपनी ने कहा कि Q1 में कंपनी का EBITDA मार्जिन थोड़ा कम रह सकता है, लेकिन आने वाले क्वार्टर्स में इसमें सुधार होगा. इसके अलावा पाम ऑयल की कीमतें जून के अंत में कम हुई हैं, लेकिन इसका असर दूसरी छमाही में देखने को मिलेगा.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,198 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 12.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC