GNG Electronics IPO: खुलते ही कुछ घंटे में फुल हुआ इश्यू, जबरदस्त लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे शेयर

GNG Electronics IPO GMP Today: लैपटॉप और डेस्कटॉप की रिफर्बिशिंग में एक्सपर्ट जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। अपनी मजबूत डिमांड की वजह से यह कुछ ही घंटों में पूरी तरह बुक भी हो गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11:10 बजे तक इस सार्वजनिक पेशकश को कुल 1.43 गुना बोलियां हासिल हुई थीं। नॉन-इंस्ट्रीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में इसे 2.75 गुना बुक किया गया, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 1.66 गुना सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में केवल 2 प्रतिशत ही सब्सक्रिप्शन मिला।

460.43 करोड़ जुटाने की योजना

यह आईपीओ आज सुबह 10 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जबकि 25 जुलाई तक बोलियां लगाई जा सकती हैं। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 225 से 237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। कंपनी इस इनिशियल पब्लिक इश्यू के जरिए 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी करेगी, जबकि 60.43 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है।

63 शेयरों का एक लॉट

बता दें कि कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। आईपीओ खुलने से पहले मंगलवार को कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 138 करोड़ रुपये जुटाए। अगर इसके अपर बैंड 237 रुपये के हिसाब से जोड़ें तो इसका मार्केट कैपिटल 27,00 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

GNC Electronics GMP Today

बुधवार को GNC Electronics के शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सामने आई जानकारी के मुताबिक, जीएनसी इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP 105 रुपये था। यानी 237 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले लिस्टिंग पर करीब 44.3 प्रतिशत का मुनाफा दिख रहा है। कंपनी के शेयरों में अच्छा उछाल निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

30 जुलाई को होनी है लिस्टिंग

बता दें कि जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE में भी अपना परिचालन करती है। इसकी मजबूत वैश्विक मौजूदगी और रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती डिमांड ने इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया है। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को NSE और BSE दोनों पर एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को हो सकता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint