GNA Axles Q1 Results: खराब तिमाही नतीजों के बाद 7% तक गिरा कंपनी का शेयर

GNA Axles ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने से पहले वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8 फीसदी गिरकर 23 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25 करोड़ रुपये था.

कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 8.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 344.2 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 377.5 करोड़ रुपये थी.
EBITDA में मामूली गिरावट

कंपनी ने जानकारी दी है कि जून तिमाही के दौरान EBITDA में मामूली गिरावट देखने को मिली है, जो 0.6 फीसदी घटकर 50 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 50.30 करोड़ रुपये था. हालांकि मार्जिन में सुधार हुआ है और यह बढ़कर 14.53 फीसदी पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले 13.32 फीसदी था.
GNA Axles Ltd. एक प्रमुख ऑटोमोबाइल ट्रांसमिशन कंपोनेंट्स कंपनी है, विशेषकर rear axle shafts, spindles, splined shafts, drive shafts और S‑cam shafts आदि में एक्सपर्टीज रखती है.
शेयर का प्रदर्शन
नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 314.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 25.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC