GMR Airports: बोर्ड 5000 करोड़ रुपये फंड जुटाने पर करेगा विचार-फोकस में शेयर

GMR Airports ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी की बोर्ड बैठक गुरुवार को होगी. इस बैठक में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), बॉन्ड इश्यू और अन्य वित्तीय विकल्पों के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कंपनी की बोर्ड बैठक गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह फंडरेजिंग प्लान एक एनेबलिंग रेज़ॉल्यूशन के जरिए पेश किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि इसके लिए क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) और अन्य permissible instruments का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह प्रस्ताव बोर्ड की मंजूरी के बाद शेयरधारकों की स्वीकृति और रेगुलेटरी अनुमति के लिए रखा जाएगा. जीएमआर एयरपोर्ट्स, जिसे पहले जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, ने कहा कि यह कदम उसकी बैलेंस शीट को मजबूत करने और ग्रोथ प्लान को सपोर्ट करने की व्यापक फाइनेंसिंग रणनीति का हिस्सा है.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 90.29 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 6.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC