GMDC Share Price: बाजार गिर रहा था लेकिन ये शेयर चढ़ रहा था, 33% उछला, रेयर अर्थ मेटल्स से जुड़ा है फ्यूचर

आज सुबह 10 बजे गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) का शेयर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हाल ही में, GMDC का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है और पिछले एक महीने में लगभग 33% की जबरदस्त रैली दर्ज की है. वहीं, एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि शेयर में एफआईआई की खरीदारी भी जारी है. जून 2024 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 1.59 फीसदी से बढ़कर 2.25 फीसदी हो गई है.

कंपनी का रेयर अर्थ मेटल्स से क्या है कनेक्शन- गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से खनन (mining) और खनिज संसाधनों के विकास से जुड़ी है.
कंपनी गुजरात राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लिग्नाइट, बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका सैंड, लाइमस्टोन, बेंटोनाइट और अन्य खनिजों का उत्खनन और बिक्री करती है. इसके अलावा, GMDC के पास थर्मल, विंड और सोलर ऊर्जा पोर्टफोलियो भी है, जिससे यह ऊर्जा क्षेत्र में भी सक्रिय है.

खास बात यह है कि GMDC ने रेयर अर्थ (Rare Earth Elements) के क्षेत्र में भी कदम रखा है. ये क्रिटिकल मिनरल्स इलेक्ट्रिक वाहनों, साफ ऊर्जा उपकरणों और उच्च तकनीक इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जरूरी हैं.
कंपनी गुजरात के छोटा उदेपुर जिले के अंबादोंगर इलाके में स्थित एक बड़े रेयर अर्थ डिपॉजिट का विकास कर भारत को इस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. इसके तहत माइनिंग से लेकर प्रॉसेसिंग तक का पूरा सप्लाई चेन विकसित किया जाएगा.
क्या हुआ GMDC में-GMDC का ये जोरदार प्रदर्शन उनकी रेयर अर्थ सेक्टर में बड़े निवेश की योजना की वजह से है. कंपनी ने ₹3,500 करोड़ का भारी निवेश प्लान किया है, जिसमें से ₹2,200 करोड़ माइनिंग के लिए और ₹1,300 करोड़ प्रोसेसिंग फैसिलिटी के लिए खर्च होंगे.

भविष्य की योजना और लक्ष्य
FY28 तक कंपनी 12,000 टन रेयर अर्थ ऑक्साइड का प्रोडक्शन करना चाहती है.”प्रोजेक्ट शिखर” के अंतर्गत 2030 तक ₹14,500 करोड़ की आय का लक्ष्य रखा है.आय में 38% CAGR ग्रोथ का अनुमान है.
वैल्यूएशन
कंपनी का अनुमानित EPS है: FY25 में ₹21.6, FY26 में ₹25.4, और FY27 में ₹30.2.फिलहाल GMDC का स्टॉक 18x FY27 PE पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों के लिए संदेश
रेयर अर्थ सेक्टर ग्लोबल स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण हो चुका है, और GMDC इस क्षेत्र में भारत की लीडर कंपनी बनने की राह पर है.
लॉन्ग-टर्म निवेशक इस स्टॉक को शानदार ग्रोथ ऑपर्चुनिटी के तौर पर देख सकते हैं, मगर वैल्यूएशन की सावधानी बरतनी जरूरी है, ताकि सही मौके पर निवेश किया जा सके.
इस तेजी भरे माहौल में, GMDC स्टॉक ने निवेशकों को तेजी का भरोसा दिया है, और आने वाले समय में भी कंपनी की प्लानिंग और प्रोडक्शन लक्ष्य उसे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकते हैं.

Source: CNBC