GMDC Q1: मुनाफा 11% गिरकर 164 करोड़ रुपये, आय और मार्जिन भी फिसले

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानि जीएमडीसी ने अपने पहले तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा और आय दोनों ही पिछले साल के मुकाबले 11-11 फीसदी गिरा है. वहीं कंपनी के एबिटडा में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के मार्जिन भी साल दर साल के आधार पर नीचे आए हैं. कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. आज के सत्र में स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली है.

कैसे रहे नतीजे
कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी के मुताबिक जून में खत्म हुई तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 10.8% घटकर 164 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 184 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय में भी 10.5% की गिरावट रही और ये घटकर 732 करोड़ रुपये पर आ गई, पिछले वर्ष कंपनी ने 818 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.

कंपनी के एबिटडा में 19.8% की गिरावट दर्ज की गई और यह 212 करोड़ रुपये से घटकर 170 करोड़ रुपये पर आ गया. मार्जिन भी घटकर 23.2% रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 25.9% था.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई 500 में शामिल स्टॉक बीएसई पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 434 के स्तर पर बंद हुआ है. इसी हफ्ते स्टॉक ने अपना साल का उच्चतम स्तर दर्ज किया था जो कि 472.4 का है. वहीं इसी साल ही स्टॉक ने मार्च के महीने में 226.2 का साल का न्यूनतम स्तर दर्ज किया था. यानि मार्च की शुरुआत से अब तक स्टॉक 90 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC