Global Stock Market: रिकॉर्ड पर पहुंचते पहुंचते रह गए मार्केट – दौड़ते बाजार को फिर से लगी ट्रंप की नज़र!

अमेरिकी बाजार में जबरदस्त तेजी, लेकिन Tesla और ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने बढ़ाई चिंता

अमेरिकी शेयर बाजार में बीती रात जबरदस्त तेजी देखी गई. निवेशकों का मूड अच्छा था क्योंकि अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड डील को लेकर पॉज़िटिव खबरें आईं. लेकिन इस बीच Tesla के कमजोर नतीजे और ट्रंप के नए टैरिफ बयान ने कुछ डर भी फैला दिया.बाजार में जोश, रिकॉर्ड के करीब Dow Jones- Dow Jones 500 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ और अब सिर्फ अपने ऑल टाइम हाई से 60 अंक दूर है. S&P 500 और Nasdaq ने नई रिकॉर्ड क्लोजिंग दी. वजह- रिपोर्ट्स के मुताबिक US और यूरोप 15% टैरिफ पर समझौते के करीब हैं, जिससे ट्रेड वार का डर कम हुआ.
Alphabet (Google की पेरेंट कंपनी) के शानदार नतीजे- कमाई (Revenue): $96.43 अरब रही, जबकि उम्मीद थी $94 अरब की. प्रति शेयर मुनाफा (EPS): $2.31, अनुमान था $2.18. खास बात – YouTube और Cloud बिजनेस ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.कंपनी ने 2025 के लिए पूंजी खर्च (Capex) का अनुमान $75 अरब से बढ़ाकर $85 अरब किया है. स्टॉक में 2% की तेजी आई, और पिछले एक महीने में ये पहले ही 15% चढ़ चुका है.
Tesla के नतीजों ने किया निराश-

कमाई रही $22.5 अरब, जो अनुमान $22.74 अरब से कम है. EPS भी $0.40 रहा, अनुमान था $0.43. ऑटो सेक्टर की कमाई $19.9 अरब से गिरकर $16.7 अरब हो गई. ऑटो क्रेडिट से कमाई भी आधी रह गई – $890 मिलियन से घटकर $439 मिलियन. Elon Musk ने कहा – आगे के कुछ तिमाही में मुश्किल हो सकती हैं. CFO बोले – अगस्त के बाद डिलीवरी की गारंटी नहीं. स्टॉक में 4% की गिरावट आई.

JPMorgan की चेतावनी – सावधान हो जाइए- बैंक ने कहा कि बाजार में जरूरत से ज़्यादा जोश है जबकि कमाई के अनुमान घट रहे हैं. अमेरिका में टेक शेयरों के दम पर गिरावट कम है, लेकिन एशिया और यूरोप में हालात खराब हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर फेड ब्याज दर घटाता है, तो वो कमज़ोरी का संकेत हो सकता है, न कि राहत का.
 ट्रंप की टैरिफ चेतावनी – 15% से 50% तक टैक्स लगेगा-ट्रंप ने कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो हर देश पर कम से कम 15% टैरिफ लगेगा, और 50% तक भी जा सकता है. इस बयान के बाद बाजार में हलचल दिखी.
टैरिफ का असर कंपनियों पर भी पड़ा- Southwest Airlines ने अपने प्री-टैक्स मुनाफे का अनुमान $1 अरब घटा दिया. AMD की CEO ने बताया कि TSMC के अमेरिका प्लांट से चिप्स 20% महंगे पड़ते हैं.
आज आएंगे और भी बड़े नतीजे-आज रात आएंगे Honeywell, Blackstone और Intel के नतीजे. इसके अलावा अमेरिका के Initial Jobless Claims के आंकड़े भी जारी होंगे, जो जॉब मार्केट की हालत बताएंगे.
एक तरफ बाजार में जोश है, नई डील्स और अच्छे नतीजों की उम्मीद है. दूसरी तरफ Tesla की गिरती कमाई और ट्रंप के टैरिफ प्लान ने थोड़ी चिंता भी बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में बाजार की चाल इन दोनों के बीच संतुलन पर निर्भर करेगी.

Source: CNBC