कैसे रहे अमेरिकी बाजार
बीती रात अमेरिकी शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली. S&P 500 में 0.40% की वृद्धि हुई, Nasdaq 0.24% ऊपर बंद हुआ और छोटे कंपनियों के इंडेक्स Russell 2000 में भी 0.40% की बढ़त दर्ज की गई.
अमेरिकी 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड 1 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.39% पर आ गई. डॉलर इंडेक्स 0.28% चढ़कर 97.64 पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.0% की गिरावट आई और यह 68.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड पर बातचीत
रातभर चले टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता पर खास ध्यान रहा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ एक समझौते की सीमाओं पर बातचीत हुई है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट सोमवार और मंगलवार को अपने चीनी समकक्षों से मिलने वाले हैं. इस बैठक का उद्देश्य 12 मई को हुई टैरिफ संधि को आगे बढ़ाना है, जो 12 अगस्त को समाप्त होने वाली है.
यूरोपियन यूनियन के साथ टैरिफ पर तनाव जारी
यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापारिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ किसी समझौते की संभावना “50-50” है, शायद इससे भी कम है. उन्होंने ये भी कहा कि यदि समझौता होता है, तो यह ऐसा होगा जिसमें EU को अपने मौजूदा 30% टैरिफ को नीचे लाना होगा. ट्रंप और यूरोपीय संघ की प्रमुख की मुलाकात रविवार को होने वाली है.
ब्राजील पर सख्ती
ब्राज़ील को लेकर भी अमेरिका की नीति में सख्ती के संकेत मिले हैं. खबर है कि अमेरिका ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने के लिए नए कानूनी आधार तैयार कर रहा है. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ने कहा कि वे ट्रंप से बात करने को तैयार हैं, जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति तैयार हों.
कनाडा पर अनिश्चितता कायम
कनाडा के साथ ट्रंप का रुख अब भी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें कनाडा के साथ अब तक ज्यादा सफलता नहीं मिली है… यह भी संभव है कि कनाडा सीधे टैरिफ चुका दे.”
डॉलर पर ट्रंप का बयान चर्चा में
डॉलर को लेकर ट्रंप का बयान भी चर्चा में रहा. उन्होंने कहा, “जब हमारे पास मजबूत डॉलर होता है, तो सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन इससे टूरिज़्म खत्म हो जाता है. आप ट्रक नहीं बेच सकते… आप कुछ नहीं बेच सकते. मजबूत डॉलर सिर्फ महंगाई और मनोवैज्ञानिक असर के लिए अच्छा होता है”.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC