Global Stock Market: ग्लोबल मार्केट में हड़कंप- साउथ कोरिया के बाजार में भयानक गिरावट

1 अगस्त 2025, शुक्रवार – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए “रेसिप्रोकल टैरिफ” लागू करने के बाद एशिया-पैसिफिक के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. इन टैरिफ में कुछ देशों पर 10% से लेकर 41% तक ड्यूटी लगाई गई है, जिससे निवेशकों की चिंता और अनिश्चितता बढ़ गई है.

साउथ कोरियन मार्केट में सबसे बड़ी गिरावट-सुबह भारत के समयनुसार 7:45am साउथ कोरिया  इंडेक्स KOSPI में2.89% टूटकर 3,151.73 पर आ गया. KOSDAQ, जो छोटे कैप स्टॉक्स को ट्रैक करता है, 2.8% तक लुढ़क गया.टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, फाइनेंशियल और गेमिंग सेक्टर में भारी गिरावट रही. Samsung Electronics 0.56% फिसला.SK Hynix में 4.57% की तेज गिरावट देखी गई.

अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी

S&P 500 लगातार तीसरे दिन गिरा, 0.37% की गिरावट के साथ 6,339.39 पर बंद हुआ.Nasdaq Composite लगभग सपाट, -0.03% गिरकर 21,122.45 पर.Dow Jones 330 अंक यानी 0.74% गिरकर 44,130.98 पर बंद हुआ.
क्या है ट्रम्प की नई टैरिफ पॉलिसी-ट्रांसशिपमेंट (यानि माल को किसी तीसरे देश से घुमा कर भेजना) पर अब अतिरिक्त 40% टैक्स लगाया जाएगा.जिन देशों के साथ कोई ट्रेड डील नहीं है, उन पर 10% अतिरिक्त ड्यूटी लगेगी.कनाडा जैसे देशों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% किया गया है.
ट्रम्प की नई टैरिफ पॉलिसी ने वैश्विक बाजार में अशांति और अनिश्चितता को बढ़ा दिया है. खासकर एशिया के एक्सपोर्ट-हैवी देशों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में बाजार की चाल अमेरिका की अगली नीति, चीन के साथ बातचीत और डॉलर इंडेक्स पर निर्भर करेगी.

Source: CNBC