Global Stock Market: अचानक क्यों रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचे अमेरिकी बाजार- आज एशियाई बाजार में भी तेजी

अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज़ी बरकरार है, भले ही शुरुआती उतार-चढ़ाव दिखा. S&P 500 नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ जबकि Nasdaq और Dow Jones भी ऊंचाई की ओर बढ़े. खुदरा बिक्री और जॉब डेटा जैसे मजबूत आर्थिक संकेतों ने रेट कट की उम्मीदें थोड़ी कमजोर कीं. Netflix और United Airlines जैसे नतीजे भी बाजार में हलचल ला रहे हैं. इन्हीं संकेतों के चलते शुक्रवार सुबह एशियाई बाजारों की शुरुआत हरे निशान में हुई. चीन और हांगकांग के प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ खुले, जिसमें खासतौर से टेक शेयरों में जोश दिखा. जापान, कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों ने भी मजबूती दिखाई, जिससे घरेलू सेंटीमेंट को सहारा मिला.

MARKET ACTION: उतार-चढ़ाव के बावजूद नई ऊंचाइयों पर बाजार-Dow Jones में 230 अंकों की बढ़त, अब सिर्फ 600 अंक ऑल-टाइम हाई से दूर  है. S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ, 6,300 के करीब है.Nasdaq अब 21,000 से 100 अंक दूर है. टेक शेयरों में उछाल TSMC के अच्छे नतीजों की वजह से है.इकोनॉमिकली सेंसिटिव सेक्टर में भी जोरदार खरीदारी देखी गई.
STRONG ECONOMIC DATA: रिटेल बिक्री और नौकरी के आंकड़ों में मजबूती

जून की रिटेल सेल्स (नॉन-इन्फ्लेशन एडजस्टेड) 0.6% बढ़ी है. उम्मीद थी सिर्फ 0.1% बढ़ने की थी. कारों को छोड़कर रिटेल सेल्स में भी 0.5% की बढ़त (0.3% अनुमान था) है. Initial Jobless Claims लगातार 5वें हफ्ते घटे, अब सिर्फ 2.21 लाख है. लेकिन Recurring Claims अब भी 2021 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है.
EFFECT ON INTEREST RATES: रेट कट की उम्मीदें घटीं-सितंबर में 25 bps कट की संभावना घटी- हफ्ते की शुरुआत में 55% थी, अब 51.7% है.US डॉलर फिर से मज़बूत, अब 98.7 पर है.
Fed Speak मिला-जुला रहा है. Mary Daly (SF Fed): इस साल 2 बार रेट कट उचित है.Fed Governor Waller: इस महीने रेट कट संभव है. Adriana Kugler: थोड़ा इंतज़ार जरूरी है.
NETFLIX के नतीजे: फायदे में फिर भी शेयर गिरा
Q2 रेवेन्यू: $11.08 अरब (अनुमान: $11.07 अरब)
EPS: $7.19 (अनुमान: $7.08)
16% रेवेन्यू ग्रोथ, $10 अरब सालाना प्रॉफिट का भरोसा
लेकिन H2 मार्जिन वॉर्निंग से स्टॉक आफ्टर-मार्केट ट्रेडिंग में गिरा

पिछले 12 महीनों में स्टॉक दोगुना हुआ है
अन्य प्रमुख कमाई-United Airlines: H2 2025 को लेकर विश्वास जताया, टारगेट बीट कर सकता है.PepsiCo: International business ने नतीजों को अनुमान से बेहतर किया.
TRADE & TARIFFS: चीन, भारत, इंडोनेशिया पर कड़ी कार्रवाई-अमेरिका चीन से आने वाले ग्रेफाइट पर 93.5% ऐंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाएगा.इससे कुल टैरिफ 160% तक पहुंचेगा.US Solar कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया, लाओस के खिलाफ नई याचिका दायर की है. मई 2025 में इन तीन देशों से 44% सेल और मॉड्यूल आयात हुए.
MARKET STRATEGY: Morgan Stanley का कहना – Buy The Dip-S&P 500 में 5-10% गिरावट संभव है इस तिमाही में है.ट्रेड पॉलिसी का असर कंपनियों की बैलेंस शीट पर दिखेगा. लेकिन यह गिरावट अस्थायी होगी, और निवेशकों के लिए अवसर बन सकती है
आने वाले बड़े अपडेट्स:
AmEx, Charles Schwab, 3M की कमाई
कंज़्यूमर सेंटिमेंट डेटा पर भी बाज़ार की नजर
चीन और हांगकांग की मजबूत ओपनिंग:
Mainland China का CSI 300 इंडेक्स 0.27% ऊपर
हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स 1.28% की बढ़त
Hang Seng Tech Index (बड़ी टेक कंपनियों पर आधारित): 1.73% की छलांग-बाकी एशियाई बाजारों का हाल है.
जापान-Nikkei 225: +0.39% ऊपर है. Topix: +0.26% है.दक्षिण कोरिया का Kospi  +0.21% है.
निवेशकों की भावनाएं फिलहाल सकारात्मक हैं.टेक शेयरों और चीन से जुड़ी कंपनियों में लिवाली दिख रही है.अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और स्थिर ग्लोबल सेंटिमेंट का असर दिख रहा है.

Source: CNBC