Global Market: बाजार में कभी भी आ सकती है बड़ी गिरावट- एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया भर में ट्रेड वार की चिंगारी भड़का दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि यूरोपीय यूनियन (EU) से आने वाले सामान पर 30% टैरिफ लगाया जाएगा.मेक्सिको से आने वाले सामान पर भी 30% टैरिफ लगाया जाएगा.लेकिन जो सामान USMCA (नए NAFTA समझौते) के नियमों का पालन करता है, उस पर टैरिफ नहीं लगेगा

यूरोपीय यूनियन का पलटवार-EU ने 1 अगस्त तक जवाबी कार्रवाई को टालने का फैसला किया है.लेकिन मंगलवार से अमेरिकी स्टील-एल्यूमीनियम टैक्स के बदले में जवाबी टैक्स लागू करेगा.इससे €21 अरब (करीब $24.5 अरब) के अमेरिकी सामान पर असर पड़ेगा.EU ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर बातचीत नाकाम रही, तो €72 अरब के सामान पर और टैरिफ लगाने को तैयार है
हालांकि इस टालने के फैसले को सदस्य देशों की मंजूरी चाहिए.मेक्सिको ने कहा कि वह अमेरिकी टैरिफ को टालने को लेकर आश्वस्त है.शुक्रवार से अमेरिका से बातचीत शुरू कर दी गई है.लेकिन ट्रंप ने आरोप लगाया है कि मेक्सिको अब तक ड्रग कार्टेल्स को रोकने में विफल रहा है.

बाजार में घबराहट साफ-अमेरिकी बाजार में तीनों प्रमुख इंडेक्स हफ्ते के नुकसान के साथ बंद हुए.इंडेक्स ऑल-टाइम हाई से फिसले.US डॉलर इंडेक्स अब 98 के पास पहुंच गया है, जो जोखिम बढ़ने का संकेत है.निवेशकों की नजर अब कमाई (earnings) और महंगाई (inflation) के आंकड़ों पर है, जो अगले हफ्ते आएंगे.

Deutsche Bank की चेतावनी: फेड चेयरमैन की कुर्सी खतरे में!
बैंक का कहना है कि Jerome Powell की कुर्सी खतरे में है, और यह जोखिम मार्केट ने ठीक से प्राइस नहीं किया है. ट्रंप ने Powell से इस्तीफे की मांग की है, और फेड के खर्चों पर सवाल उठाए हैं.अगर ट्रंप Powell को हटा देते हैं.USD में 3-4% गिरावट संभव है. 30-40 bps की बॉन्ड सेल-ऑफ हो सकती है.फेड की स्वतंत्रता पर सीधा हमला माना जाएगा, जिससे बाजार में बड़ी उथल-पुथल हो सकती है.
हफ्ते भर इन पर रहेगी नज़र

दिन कंपनियां
मंगलवार JPMorgan, Wells Fargo, CitiGroup, BlackRock, BNY Mellon
बुधवार Johnson & Johnson, Goldman Sachs, Bank of America, Morgan Stanley
गुरुवार TSMC, Netflix, GE Aerospace, Novartis, PepsiCo
शुक्रवार American Express, Charles Schwab, 3M

मेक्सिको का रुख:
ट्रंप की टैरिफ पॉलिटिक्स फिर से बाजारों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है. इसके साथ फेड चेयरमैन Powell को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान, डॉलर और बॉन्ड दोनों के लिए जोखिम बढ़ा रही है.निवेशकों के लिए अगला हफ्ता कमाई, महंगाई और फेड के रुख को समझने के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकता है.

Source: CNBC