1. Nasdaq और S&P 500 फ्यूचर्स में तेजी
Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 1.1% की तेजी, S&P 500 फ्यूचर्स में 0.8% की उछाल,Microsoft और Meta के शानदार नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.
2. फेड रेट होल्ड, लेकिन रेट कट की उम्मीद घटी
FOMC ने ब्याज दरों को 4.25%-4.5% पर बरकरार रखा.9:2 वोटिंग से फैसला हुआ, दो गवर्नरों ने रेट कट की मांग की — 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ.Fed चेयर Jerome Powell ने कहा, “सितंबर में रेट कट पर कोई फैसला नहीं लिया गया.”
नतीजा:सितंबर रेट कट की संभावना अब <50%
अक्टूबर रेट कट की उम्मीद भी घटी (85%)
3. ट्रंप का टैरिफ बम – भारत और दक्षिण कोरिया पर असर
दक्षिण कोरिया से अमेरिका में एक्सपोर्ट पर 15% टैरिफ, और $350 बिलियन का निवेश वादा.भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लागू और रूस से ऊर्जा खरीद पर Penalty की धमकी.इसके बाद रुपया कमजोर हुआ और Nifty फ्यूचर्स 0.5% तक गिरे.
4. कॉपर को राहत, लेकिन क्रैश के बाद हल्की रिकवरी
शुद्ध Refined Copper पर टैरिफ नहीं, जिससे कीमतों में थोड़ी बढ़त.हालांकि बुधवार को कॉपर की कीमतें 20% तक गिरी थीं, जो रिकॉर्ड गिरावट रही.
5. बुधवार को बाजार में हल्का दबाव, लेकिन संकेत महत्वपूर्ण
S&P 500 में 0.1% की गिरावट.10-yr Treasury yield में 5 bps की बढ़त.डॉलर इंडेक्स 0.8% मजबूत, अब 98.8 के करीब.संकेत: निवेशकों की रेट कट की उम्मीदें घट रही हैं, लेकिन AI और मजबूत कमाई भरोसा बनाए हुए हैं.
6. US में हायरिंग के संकेत, लेकिन धीमी रफ्तार-ADP रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में 104,000 नई नौकरियां बनीं.यह अनुमान (76,000) से बेहतर है, लेकिन लेबर डिमांड में कमजोरी का संकेत.शुक्रवार को जुलाई की आधिकारिक रोजगार रिपोर्ट आएगी, जिसमें Unemployment बढ़ने की उम्मीद.
7. अमेरिकी GDP डेटा – मजबूत लेकिन धीमा
Q2 में Inflation-adjusted GDP 3% रहा.लेकिन H1 की ग्रोथ दर सिर्फ 1.25%, जो 2024 के औसत से कम है.
AI-driven कमाई और Fed से Rate Stability की उम्मीद से बाजारों को ताकत मिल रही है.भारत को ट्रंप के टैरिफ से झटका लग सकता है, खासकर टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी सेक्टर को.निवेशकों के लिए US डेटा, भारत-अमेरिका डील, और डॉलर-रुपया की चाल पर नजर रखना बेहद जरूरी है.
Source: CNBC