Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली दबाव, एशियाई बाजारों में नरमी, आज कहां रहेगी बाजार की नजर?

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी और एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स 200 प्वाइंट नीचे आया। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी गिरावट रही थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से यूरोपियन यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ का एलान किया। यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट का बयान -अपने हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। लेकिन जो सामान USMCA (नए NAFTA समझौते) के नियमों का पालन करता है, उस पर टैरिफ नहीं लगेगा।

यूरोपियन यूनियन का बयान

EU ने 1 अगस्त तक जवाबी कार्रवाई को टालने का फैसला किया है। लेकिन मंगलवार से अमेरिकी स्टील-एल्यूमीनियम टैक्स के बदले में जवाबी टैक्स लागू करेगा। इससे €21 अरब (करीब $24.5 अरब) के अमेरिकी सामान पर असर पड़ेगा। EU ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर बातचीत नाकाम रही, तो €72 अरब के सामान पर और टैरिफ लगाने को तैयार है।

मैक्सिको का बयान

अमेरिका का 30% टैरिफ टलने की उम्मीद है। शुक्रवार से अमेरिका के साथ बातचीत जारी की। ट्रंप ने कहा कि मैक्सिको ने अभी तक ड्रक कार्टेल नहीं रोका।

आज कहां रहेगी नजर?

कल US के CPI, कोर CPI के आंकड़े आएंगे। 4 फेड अधिकारी मंगलवार को भाषण देंगे। 2 फेड अधिकारी बुधवार को भाषण देंगे। 4 फेड अधिकारी गुरुवार को भाषण देंगे । इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। रिटेल सेल्स, इंपोर्ट प्राइस इंडेक्स के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। शुक्रवार को कंज्यूमर सेंटीमेंट के आंकड़े आएंगे।

बाजार पर ड्यूश बैंक

पॉवेल के जाने का बाजार पर असर पड़ेगा। डॉलर और ट्रेजरी में बिकवाली हो सकती है। कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देंगी इसकी संभावना 20% से कम है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 5.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 39,469.72 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी गिरकर 22,707.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 24,182.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 3,526.73 के स्तर पर दिख रहा है।

Source: MoneyControl