Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट रहा। एशिया भी नरम है। उधर अमेरिका में कल डाओ जोंस में करीब 170 प्वाइंट की गिरावट रहा, लेकिन नैस्डैक और S&P इंडेक्स फ्लैट रहे। सोमवार को भी डाओ 450 अंक गिरा था। कल बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा।
टैरिफ पर फिर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा भारत समेत BRICS के सभी देशों पर 10% ADDITIONAL टैरिफ लगेगी। कॉपर पर भी 50% टैक्स का इरादा जताया। 1 अगस्त 2025 की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं। 1 अगस्त 2025 के बाद कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। टैरिफ का महंगाई पर कोई असर नहीं है। काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ।
ट्रंप की पॉवेल को खरी-खरी
जेरोम पॉवेल फेड के अच्छे अध्यक्ष नहीं हैं। पॉवेल को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। महंगाई पर छोटे बच्चे की तरह रो रहे हैं ।
कॉपर पर ट्रंप टैरिफ?
डोनाल्ड ट्रंप ने कॉपर आयात पर 50% टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप के बयान से वायदा में कॉपर 17% चढ़ा है। एक दिन में कॉपर में आई सबसे ज्यादा तेजी आई। 74% कॉपर सिर्फ US 3 देशों से इंपोर्ट करता है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब से लागू किया जाएगा।
हॉवर्ड लुटनिक का बड़ा बयान
US के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि विभाग ने धारा 232 के तहत जांच पूरी की है। अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को सौंपी।
फार्मा पर बोले ट्रंप
फार्मा सेक्टर पर भी जल्द ही 200% के भारी-भरकम टैरिफ लगाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनियों एक से डेढ़ साल तक अमेरिका में प्रोडक्शन शुरू करने की मोहलत मिल सकती है। कंपनियों को 12-18 महीने का वक्त मिल सकता है। काम व्यवस्थित करने के लिए वक्त मिल सकता है।
ब्रोकरेज की राय
जेपी मॉर्गन ने कहा कि निवेशकों को 1 अगस्त से पहले हेजिंग फिर से शुरू करनी चाहिए। वहीं Deutsche ने Q2 में S&P 500 की कमाई मजबूत रह सकती है। टैरिफ से मुनाफे पर असर पड़ सकता है। इस बीच Goldman Sachs ने कहा कि मई के बाद दूसरी बार S&P 500 का लक्ष्य बढ़ाया। 12 महीने के लिए S&P 500 का लक्ष्य 6,500 से बढ़ाकर 6,900 किया है। BoA ने S&P 500 इंडेक्स का लक्ष्य बढ़ाया। BoA ने कहा कि 2 महीने का लक्ष्य बढ़ाकर 6,600 रुपये किया। साल आखिर तक का लक्ष्य बढ़ाकर 6,300 किया।
फोकस में बॉन्ड मार्केट
अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड लगातार पांचवें दिन गिरे। तीन साल की बॉन्ड ऑक्शन डिमांड में कमजोरी पर रहा। 10 साल और 30 साल के बॉन्ड की नीलामी आज और कल होगी।
दो हफ्ते की ऊंचाई पर क्रूड
दो हफ्ते की ऊंचाई पर क्रूड पहुंचा। RED SEA में हूती अटैक और अमेरिका में कम प्रोडक्शन अनुमान के बाद ब्रेंट 70 डॉलर के पार निकला है। वहीं मजबूत डॉलर और बढ़ते ट्रेजरी यील्ड से सोना 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 18.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 39,677.42 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.22 फीसदी चढ़कर 22,410.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 23,932.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,505.60 के स्तर पर दिख रहा है।
Source: MoneyControl