मुनाफे में इतनी बड़ी गिरावट की वजह से सोमवार को ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स शेयर सेलर्स के रडार पर देखा जा सकता है। वैसे बता दे कि बीते गुरुवार को शेयर 0.76% की मामूली तेजी के साथ 2044 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
3 महीने में 41% रिटर्न
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स कंपनी का मार्केट कैप 57698 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीने में 41 फ़ीसदी का मोटा रिटर्न दिया है। वहीं 2026 में अब तक शेयर 21% से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने आगे जानकारी दी कि जून क्वार्टर में उनका रेवेन्यू 0.6% की मामूली तेजी के साथ बढ़कर के 3264 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 3244 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर के दौरान ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स का ऑपरेटिंग लेवल के परफॉर्मेंस भी गिरावट रिपोर्ट किया है। जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda 1.4% से गिरकर के 580 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 588 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था।
एबिटडा मार्जिन के मोर्चे पर भी ग्लेनमार्क फार्मा को नुकसान झेलना पड़ा है जो जून क्वार्टर में 17.7% पर आ गया है। 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 18.1% पर था।
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने बताया कि भारत में उनका फॉर्मूलेशन बिजनेस का सेल्स का आंकड़ा 1239.9 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 1196.02 करोड़ रुपए के लेवल पर था। अर्थात सेल्स में करीब 3.7 फीसदी की सालाना ग्रोथ रिपोर्ट हुई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times