Glen Industries IPO के GMP में तूफानी तेजी! अब तक 43 गुना हुआ सब्सक्राइब

Glen Industries IPO GMP: पर्यावरण के अनुकूल खाद्य पैकेजिंग एवं सर्विस प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। इस निवेशकों की ओर से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह सार्जनिक पेशकश 8 जुलाई को खुला था, जबकि आज यानी 10 जुलाई को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 92-97 रुपये प्राइस बैंड सेट किया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफर को आज सुबह तक 43.20 गुना बोलियां हासिल हुईं थीं।

जानिए किस सेगमेंट कितना भरा

BSE SME पर लॉन्च हुए इस आईपीओ को सुबह 11:40 बजे तक 18.88 करोड़ शेयर के लिए सब्सक्राइब किया गया था, जबकि कंपनी की ओर से 43.71 लाख शेयरों की पेशकश की गई है। चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक, ग्लेन इंडस्ट्रीज आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 54.49 गुना मिल चुकी हैं, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स(NII) कैटेगरी को 79.19 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट को 1.69 गुना बोलियां मिली हैं।

ग्लेन इंडस्ट्रीज जीएमपी टूडे

प्राइमरी मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 35 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में इसकी अनुमानित लिस्टिंग 132 रुपये के भाव पर हो सकती है। यह लेवल इसके अपर प्राइस बैंड 97 रुपये से करीब 36 फीसदी अधिक है।

निवेश के लिए इतने रुपये करने होंगे खर्च

बता दें कि इस सार्वजनिक आईपीओ के जरिए कंपनी 63.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसके लिए 64.97 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेस इक्विटी जारी करेगा, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम दो लॉट या 2400 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। दो लॉट की वैल्यू 2,20,800 रुपये है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को कम से कम 3 लॉट या 3,600 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन करना होगा।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint