GIFT Nifty 100 अंक ऊपर, India-US ट्रेड डील से पहले बाजार में हलचल, जानें आज के सत्र का ट्रेडिंग सेटअप

सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों ने हल्की मजबूती दिखाई, जिसका प्रमुख कारण HDFC बैंक और ICICI बैंक के शानदार पहली तिमाही के नतीजे रहे। इन बैंकों के बेहतर प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला।

Dixon, Paytm और JSW Infra के नतीजे आज

आज यानी मंगलवार को कोलगेट, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, डिक्सन टेक, पेटीएम जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। नतीजों के सीजन में स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट देखने को मिल रहा है, और निवेशकों की नजर इन कंपनियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की दिशा पर निगाहें

बाजार की चाल अब भारत-अमेरिका के संभावित व्यापार समझौते पर निर्भर करेगी, जिसकी डेडलाइन 1 अगस्त तय की गई है। अगर समझौता होता है, तो इससे वैश्विक बाजारों और खासकर भारतीय इक्विटी मार्केट को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। फिलहाल निवेशक इस पर निगाह जमाए हुए हैं।

टेक्निकल व्यू: 24,900 पर सपोर्ट

तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, निफ्टी के लिए 24,900 का स्तर अहम सपोर्ट बना हुआ है। यदि यह स्तर टूटता है तो मंदड़ियों को ताकत मिल सकती है। वहीं, ऊपर की ओर 25,200 से 25,260 का स्तर एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन माना जा रहा है।

GIFT Nifty दे रहा पॉजिटिव संकेत

NSE IX पर GIFT Nifty (पहले SGX Nifty) में 96.50 अंकों की बढ़त के साथ यह 25,185.50 पर ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजार मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं।

India VIX में गिरावट, निवेशकों को कम डर

बाजार की अस्थिरता मापने वाला इंडेक्स India VIX सोमवार को 1.67% गिरकर 11.20 के स्तर पर बंद हुआ। यह दर्शाता है कि फिलहाल निवेशकों में डर की भावना कम है और वे ज्यादा जोखिम लेने को तैयार हैं।

ग्लोबल मार्केट्स: US और एशिया में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी रही। S&P 500 में 0.14% और Nasdaq में 0.38% की बढ़त देखने को मिली। अल्फाबेट और अन्य मेगा कैप स्टॉक्स ने इस तेजी में योगदान दिया। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ खुले, जापान का Topix 1%, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.4% चढ़ा।

डॉलर स्थिर, तेल में गिरावट

डॉलर में इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद अब यह संतुलित दायरे में ट्रेड कर रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित ट्रेड वॉर से डिमांड घटने की चिंता है।

F&O बैन में ये शेयर

आज बंधन बैंक और आरबीएल बैंक जैसे शेयर F&O बैन में हैं। इसका मतलब है कि इन शेयरों में ओपन पोजीशन बाजार में निर्धारित सीमा से अधिक हो चुकी है।

FII-DII की खरीद-फरोख्त

सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने लगभग 1,681 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,578 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

रुपया कमजोर

सोमवार को भारतीय रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 86.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह रही कच्चे तेल के आयातकों द्वारा डॉलर की मांग और विदेशी फंड का बाहर जाना।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times