Stock Market Live Updates Today on 25 August: शेयर बाजार में शुक्रवार को निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से लगातार 6 दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सेकेंड्री टैरिफ एग्रीमेंट की डेडलाइन करीब आने से पहले सतर्कता के बीच प्रॉफिट बुकिंग ने भी मार्केट पर प्रेसर बनाया है। हालांकि, अभी भी जानकारों का कहना है कि मार्केट में GST 2,0 रिफॉर्म और डोमैस्टिक माइक्रो इकोनॉमी भारतीय इक्विटी को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने साफ कहा, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी टैरिफ का भारत पर एक्शन और भारत और अमेरिकी की ओर से आगामी GDP डेटा निवेशकों के सेंटीमेंट को आकार देंगे।
6 दिन बाद बाजार में आई गिरावट
शुक्रवार को सेंसेक्स 693.86 अंकों या 0.85% की तेज गिरावट के बाद 81,306.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 213.65 अंक या 0.85% टूटकर 24,870.10 के लेवल पर बंद हुआ।
गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी
गिफ्ट निफ्टी ने तेजी की ओर इशारा किया है। यह NSE IX पर सुबह 68 अंकों की मजबूती के साथ 24,966 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर मामूली बढ़ोतरी के साथ कामकाज की शुरुआत होने की उम्मीद है।
अमेरिकी बाजार का ऐसा रहा हाल
वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार ने उछाल के साथ क्लोजिंग दी। यह उछाल फेड रिजर्व के चेयरमैन जोराम पॉवेल की तरफ से निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बाद देखने को मिला। शुक्रवार को Dow Jones 846.24 अंक या 1.89% की रैली के साथ 45,631.74 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 96.74 अंक या 1.52 की मजबूती के साथ 6,466.91 के लेवल पर कारोबार की समाप्ति की। इसके अलावा, Nasdaq Composite 396.22 अंक या 1.88% मजबूत होकर 21,496.54 के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint