GIFT Nifty तेजी की ओर कर रहा इशारा, मार्केट में इन फैक्टर्स का दिखेगा असर

Stock Market Live Updates on 10 September: मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। कल की तेजी में आईटी, फॉर्मा और एफएमसीजी स्टॉक्स ने अहम भूमिका निभाई। सेंसेक्स 314.02 अंक या 0.38% उछाल के साथ 81,101.32 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 95.45 अंक या 0.39% मजबूत होकर 24,868.60 के लेवल पर बंद हुआ। टेक्निकली निफ्टी अपने 10 और 20 डे EMA से ऊपर 24,730 के आसपास रहने में कामयाब रहा, जिससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड जारी रहा।

निफ्टी को इस लेवल पर सपोर्ट

LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, कल निफ्टी बंद होने से पहले 100 अंकों के सीमित दायरे में रहा। शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट पॉजिटिव दिख रहा है। इंडेक्स पिछले कुछ सेशंस से 21EMA से ऊपर बना हुआ है। RSI एक तेजी वाले क्रॉसओवर में है और 50 से ऊपर बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में निफ्टी 25,000 और उससे आगे की तक की तेजी तय कर सकता है, जबकि निचले के लिए 24,750 -24,700 पर सपोर्ट बना हुआ है।

गिफ्ट निफ्टी में उछाल

वहीं, आज गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) मार्केट में पॉजिटिव ओपनिंग की ओर इशारा कर रहा है। आज सुबह NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 52 अंकों के उछाल के साथ 25,002 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, जो मार्केट के लिए एक अच्छा संकेत है।

US मार्केट का रहा ऐसा हाल

अमरेरिकी शेयर मार्केट पर नजर डालें, तो यहां मंगलवार को तेजी के साथ कामकाज की समाप्ति हुई। तीनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। Dow Jones 0.43% बढ़कर 45,711.34 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.27% मजबूत होकर 6,512.61 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 0.37% उछाल के साथ 21,879.49 के लेवल पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint