GIFT निफ्टी ने दिया निगेटिव संकेत, लेकिन विदेशी बाजारों से मिली राहत की खबर

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में कोई बड़ा ट्रेंड नहीं दिख रहा है और यह साइडवेज मूवमेंट दिखा सकता है। भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता की प्रगति और कंपनियों के तिमाही नतीजों से ही अब बाजार को दिशा मिलेगी।

GIFT Nifty ने दिया निगेटिव संकेत

गिफ्ट निफ्टी (पहले SGX Nifty) शुक्रवार के कारोबार से पहले 125 अंकों यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,285 पर ट्रेड करता दिखा, जो घरेलू बाजार के लिए निगेटिव ओपनिंग का संकेत है। इसका असर सुबह के ट्रेडिंग सत्र पर साफ दिखाई दे सकता है।

टेक्निकल व्यू: कमजोर होता दिख रहा ट्रेंड

टेक्निकल चार्ट्स पर RSI (14) ने निगेटिव टर्न लिया है, जो इस बात का संकेत है कि बाजार की गति कमजोर हो रही है। शॉर्ट टर्म में 25,250–25,200 का लेवल बाजार के लिए सपोर्ट का काम करेगा, जबकि ऊपर की ओर 25,400 और 25,500 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

इंडिया VIX गिरा, डर का माहौल हुआ कम

बाजार की वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिकेटर इंडिया VIX गुरुवार को 2.24% गिरकर 11.67 के स्तर पर बंद हुआ। इससे संकेत मिलता है कि फिलहाल बाजार में डर का माहौल थोड़ा कम हुआ है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी

अमेरिका के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 0.43%, एसएंडपी 500 0.27% और नैस्डैक 0.09% चढ़ा। डेल्टा एयरलाइंस के पॉजिटिव आउटलुक और एनवीडिया के रिकॉर्ड क्लोज के चलते बाजार ने मजबूती दिखाई, जबकि ट्रंप के नए टैरिफ को निवेशकों ने नजरअंदाज किया।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को हल्की मजबूती देखी गई। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.6% चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजार लगभग स्थिर रहे। निवेशकों का फोकस अब स्लो ग्रोथ और महंगाई की चिंता से हटकर आने वाले कॉरपोरेट रिजल्ट्स की ओर शिफ्ट हो रहा है।

सोना चढ़ा, कच्चा तेल स्थिर

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडाई आयात पर टैरिफ लगाने और अन्य देशों को टैरिफ की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि मजबूत डॉलर के चलते रैली सीमित रही। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को आई 2% की गिरावट के बाद शुक्रवार को स्थिरता देखी गई।

डॉलर मजबूत, दुनिया भर में व्यापारिक तनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ घोषणाओं के चलते शुक्रवार को डॉलर में मजबूती आई। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह अधिकांश ट्रेड पार्टनर्स पर 15% से 20% तक का टैरिफ लागू कर सकते हैं, जिससे ग्लोबल ट्रेड सिस्टम में हलचल मच गई है।

F&O बैन में RBL बैंक

शुक्रवार को डेरिवेटिव बैन में RBL बैंक शामिल है। जब किसी स्टॉक में मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95% पार हो जाता है, तो उस पर F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग बैन लागू हो जाता है।

रुपया थोड़ा मजबूत

गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 85.70 पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेतों ने रुपये को सपोर्ट दिया, हालांकि घरेलू बाजार में गिरावट ने इसे सीमित रखा।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times