कैसा रहा गणेश चतुर्थी के बाद का प्रदर्शन
अगर गणेश चतुर्थी के बाद के एक और 2 हफ्ते के दौरान बाजार के प्रदर्शन को देखें तो उत्सव के पहले हफ्ते में बाजार की दिशा साफ नहीं रही. करीब करीब फ्लैट रिटर्न मिला है. हालांकि उत्सव के दूसरे हफ्ते में बीते 10 साल में से 6 बार तेजी देखने को मिली है. इसमें से पिछले 5 साल की बात करें तो 2024 में उत्सव के दूसरे हफ्ते में बाजार 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. वहीं 2022 में 2 फीसदी और 2021 में 3 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं 2023 में बाजार करीब 2.5 फीसदी और 2020 में करीब एक फीसदी गिरा है.
क्या है फेस्टिवल्स का बाजार पर असर
भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू डिमांड पर आधारित है और कई एक्सपर्ट बार बार कह रहे हैं कि ट्रंप टैरिफ के झटके से बचाने के मामले में यही भारत के लिए सबसे सकारात्मक पहलू भी है. इसमें से भी भारत में फेस्टिव शॉपिंग इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है और इसकी शुरुआत गणेश चतुर्थी से कुछ पहले से ही होती है जो दीवाली तक चलती है. इसके बाद शादियों की खरीदारी भी जारी रहती है. तो कई सेक्टर के लिए ये काफी उम्मीदों भरा समय होता है जिसका असर शेयर बाजार पर भी दिखता है
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC