Gainers & Losers: Trent और Marico समेत 10 स्टॉक्स, खास वजहों से इंट्रा-डे में रही तेज हलचल – gainers losers angel one tata group trent marico and more that gives return massively on 4 july nifty sensex closes green

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में मिला-जुला रुझान रहा। हालांकि सिर्फ ऑयल एंड गैस और मिडस्मॉल हेल्थकेयर के ही निफ्टी इंडेक्स 1% से अधिक बढ़त और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज ही 1% से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। बाकी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% से कम उठा-पटक रही। अब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 193.42 प्वाइंट्स यानी 0.23% के उछाल के साथ 83,432.89 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 55.70 प्वाइंट्स यानी 0.22% की बढ़त के साथ 25,461.00 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Bosch । मौजूदा भाव: ₹35900.00 (+4.40%)
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली बॉश की सब्सिडरीज बॉश चेसिस और बॉश ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स के विलय की योजना पर शेयर आज इंट्रा-डे में 4.70% उछलकर ₹36005.00 पर पहुंच गए। कंपनी की योजना बॉश इलेट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट रेंज में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल करने की है।

Sapphire Foods । मौजूदा भाव: ₹337.55 (+5.37%)
देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स के विलय की रिपोर्ट्स पर सफायर फूड्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.82% उछलकर ₹355.00 पर पहुंच गए। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कंपनी यम ब्रांड्स अपनी दोनों भारतीय फ्रेंचाइजी पाटनर्स के विलय की योजना बना रही है।

Marico । मौजूदा भाव: ₹731.15 (+2.45%)
जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी अपडेट पर मैरिको के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.39% उछलकर ₹745.00 पर पहुंच गए। इसके अलावा महंगाई में कमी और अच्छे मानसून से डिमांड में सुधार के चलते आने वाली तिमाहियों में कंपनी को आय में सुधार की उम्मीद दिख रही है।

Lupin । मौजूदा भाव: ₹1976.85 (+1.09%)
लुपिन ने अमेरिका में 0.03% और 0.06% स्ट्रेंथ वाले इप्राट्रॉपियम ब्रोमाइड नसल स्प्रे पेश किया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.05% उछलकर ₹1995.70 पर पहुंच गए।

Ceigall India । मौजूदा भाव: ₹269.10 (+0.82%)
हिमाचल प्रदेश के PWD (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) के खिलाफ ₹19.36 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवार्ड जीतने का जश्न सीगल इंडिया के शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 1.91% उछलकर ₹272.00 पर पहुंच गया। यह विवाद नेशनल हाईवे 103 पर एक रोड प्रोजेक्ट से जुड़ा था।

Angel One । मौजूदा भाव: ₹2775.05 (-5.94%)
जून महीने के कारोबारी अपडेट पर एंजेल वन के शेयर इंट्रा-डे में 7.13% टूटकर ₹2740.00 पर आ गए। जून महीने में एंजेल वन ने 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े जोकि सालाना आधार पर 41.5% कम है। हालांकि इस दौरान ग्राहकों की संख्या 31.3% बढ़कर 3.25 करोड़ हो गई। मई महीने की तुलना में यह 1.6% अधिक रहा। प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर्स की संख्या मासिक आधार पर 5.4% और सालाना आधार पर 31% गिरकर 11.49 करोड़ पर आ गया। औसतन डेली ऑर्डर जून महीने में मासिक आधार पर 5.4% और सालाना आधार पर 38% गिरकर 54.7 लाख पर आ गया।

Nuvama Wealth । मौजूदा भाव: ₹7263.10 (-11.26%)
मैनिपुलेशन के कथित आरोप में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई से नुवाना वेल्थ के शेयर आज इंट्रा-डे में 12% टूटकर ₹7202.25 पर आ गए। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट जेन स्ट्रीट की घरेलू ट्रेडिंग पार्टनर है। सेबी ने जेन स्ट्रीट को फिलहाल घरेलू मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है और ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का भी आदेश जारी किया है।

Trent । मौजूदा भाव: ₹5448.65 (-11.93%)
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी पर शेयर आज इंट्रा-डे में 12.31% टूटकर ₹5425.00 पर आ गए। कंपनी ने संकेत दिया कि जून तिमाही में कंपनी की ग्रोथ करीब 20% के आस-पास रह सकती है जोकि कंपनी के पिछले 5 वर्षों में सालाना 35% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से काफी कम है।

Dalmia Bharat । मौजूदा भाव: ₹2176.00 (-1.57%)
एक ओएनजीसी टेंडर डालमिया भारत से जुड़े मामले में कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की जांच पूरी हो गई और इसने डालमिया भारत के सालाना रेवेन्यू पर 10% का जुर्माना लगाया है। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.14% टूटकर ₹2163.40 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Ujjivan Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹48.60 (-1.14%)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का जून तिमाही में सालाना आधार पर CASA रेश्यो गिरकर 25.6% से 24.3% पर आ गया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 6.77% टूटकर ₹45.83 पर आ गए। सीएएसए में गिरावट का मतलब है बैंक के कुल डिपॉजिट्स में कम लागत वाली जमा में गिरावट।

Source: MoneyControl