Gainers & Losers: Prestige Estates और IndusInd Bank समेत 10 स्टॉक्स, इंट्रा-डे में रही तेज उठा-पटक – gainers losers prestige estates indusind bank and more that gives return massively on 7 july nifty sensex closes flat

दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) महज 9.61 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 83,442.50 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.30 प्वाइंट्स की मामूली बढ़त के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ है।

Siemens Energy India । मौजूदा भाव: ₹3000.05 (+3.74%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर सीमेंस एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.16% उछलकर ₹3070.00 पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीमेंन्स इंडिया का रेवेन्यू 57% उछलकर ₹1,879 करोड़ और नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर ₹246 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 32.3% बढ़ गया लेकिन कच्चे माले के भाव की महंगाई की चलते मार्जिन 22.6% से गिरकर 19% पर आ गया।

Prestige Estates । मौजूदा भाव: ₹1634.90 (+1.35%)
दो बड़े रियल एस्टेट वेंचर्स Notting Hill और AAA Investments में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के चलते प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.36% उछलकर ₹1635.00 पर पहुंच गए।

VIP Clothing । मौजूदा भाव: ₹42.21 (+4.95%)
दक्षिणी भारत में युवाओं को लेकर वीआईपी क्लोदिंग ने नई प्रोडक्ट लाइन ‘युवा सीरीज’ पेश की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹42.23 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

United Drilling Tools । मौजूदा भाव: ₹230.50 (+2.47%)
₹17.7 करोड़ के नए ऑर्डर पर यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.69% उछलकर ₹240.00 पर पहुंच गए।

Puravankara । मौजूदा भाव: ₹293.30 (+3.60%)
मुंबई में 8 आवासीय सोसायटी को रीडेवलपर करने की योजना के ऐलान पर रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकर के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.29% उछलकर ₹303.75 पर पहुंच गए। इसकी अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू करीब ₹2100 करोड़ है।

Hazoor Multi Projects । मौजूदा भाव: ₹45.78 (+15.40%)
गुजरात में 200 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिलने का जश्न हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने भी मनाया और आज इंट्रा-ड में यह 20% उछलकर ₹47.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। प्रोजेक्ट ₹913 करोड़ का है।

Manappuram Finance । मौजूदा भाव: ₹271.15 (-1.97%)
एनएसई पर करीब 19.79 लाख शेयरों की एक ब्लॉक डील मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.39% टूटकर ₹270.00 पर आ गए। यह ब्लॉक डील ₹274.65 के भाव पर ₹54.36 करोड़ में हुई।

Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹258.65 (-1.00%)
फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के लिए नए सीईओ की नियुक्ति मार्केट को पसंद नहीं आया क्योंकि इस ऐलान के बाद आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.91% टूटकर ₹256.25 पर आ गए। कंपनी ने आदित्य मंगला को 6 जुलाई से 2 साल के लिए सीईओ बनाया है।

Bharat Electronics Ltd (BEL) । मौजूदा भाव: ₹417.05 (-2.46%)
मुनाफावसूली के अलावा जियोपॉलिटिकल तनाव में नरमी के चलते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.55% टूटकर ₹416.65 पर आ गए। आज यह सेंसेक्स का टॉप लूजर है।

Story continues below Advertisement

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹853.45 (-0.32%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक का नेट एडवांसेज 3.9% गिरकर ₹3.34 लाख करोड़, डिपॉजिट्स 0.3% गिरकर ₹3.97 लाख करोड़ और सीएएसए रेश्यो 36.67% से 31.49% पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 1.27% टूटकर ₹845.30 पर आ गया।

Source: MoneyControl