Gainers & Losers: Dixon और Vedanta समेत 10 स्टॉक्स, इंट्रा-डे में फटाफट बना तगड़ा पैसा – gainers losers dixon vedanta 5paisa capital and more that gives return massively on 09 july sensex nifty closes red trump tariff on copper

Tolins Tyres । मौजूदा भाव: ₹169.55 (+3.04%)
नई सब्सिडरी टेरा रबर प्राइवेट लिमिटेड का स्वागत टोलिन्स टायर्स के शेयरों ने भी किया और इंट्रा-डे में यह 5.26% उछलकर ₹173.20 पर पहुंच गया। इस सब्सिडरी के जरिए कंपनी का उद्देश्य रबर रिसाइकलिंग इंडस्ट्री में अपना दबदाब बढ़ाने का है।

Synergy Green Industries । मौजूदा भाव: ₹545.00 (+4.79%)
अदाणी विंड से ₹576.8 करोड़ का डेवलपमेंट ऑर्डर मिलने पर आज सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में 10.90% चढ़कर ₹576.80 पर पहुंच गए। योजना के तहत दिसंबर 2025 तक 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट का डेवलपमेंट फेज चलेगा और फिर मार्च 2026 तिमाही से सीरियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Fischer Medical Ventures । मौजूदा भाव: ₹814.75 (+2.51%)
फिशर मेडिकल वेंचर्स ने ऐलान किया है कि कल यानी गुरुवार 10 जुलाई से इसके शेयरों की ट्रेडिंग एनएसई पर भी होने लगेगी तो इसका जश्न बीएसई पर शेयरों ने मनाया। आज इंट्रा-डे में यह 6.32% उछलकर ₹845.00 पर पहुंच गया।

Bharat Road Network । मौजूदा भाव: ₹21.30 (+3.50%)
विवाद से विश्वास 2 स्कीम के तहत नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से भारत रोड नेटवर्क की एक इकाई को ₹383.85 करोड़ मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹21.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस समझौते से दोनों पक्षों के बीच रियायत संबंधी विवाद पूरी तरह से सुलझ गया है।

Dixon Technologies । मौजूदा भाव: ₹15711.65 (+1.56%)
साइनिफाई इनोवेशंस इंडिया के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर लाइटेनियम टेक्नोलॉजीज बनाने पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.55% उछलकर ₹15864.95 पर पहुंच गए। यह ज्वाइंट वेंचर ओईएम के तौर पर लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाएगी। डिक्सन ने इस ज्वाइंट वेंचर में ₹2.5 करोड़ निवेश किए हैं।

Union Bank of India । मौजूदा भाव: ₹144.60 (-3.76%)
अप्रैल-जून 2025 में तिमाही आधार पर यूनियन बैंक का एडवांसेज और डिपॉजिट्स गिरा तो आज शेयर भी फिसल गया और इंट्रा-डे में 1.50% टूटकर ₹148.00 पर आ गए। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में तिमाही आधार पर बैंक का एडवांसेज 2.4% गिरकर ₹12.4 लाख करोड़ और सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) 5% फिसलकर ₹4.03 लाख करोड़ पर आ गया।

Vedanta । मौजूदा भाव: ₹440.80 (-3.38%)
शॉर्ट-सेलर कंपनी वायसराय रिसर्च ने वेदांता की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के डेट को शॉर्ट किया तो वेदांता के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.72% टूटकर ₹421.00 पर आ गए। वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे वेदांता रिसोर्सेज के कारोबार का संचालन किसी “पोंजी स्कीम जैसा दिखता है”।

Hindalco Industries । मौजूदा भाव: ₹672.65 (-1.92%)
Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹264.70 (-3.29%)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कॉपर के आयात पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी तो घरेलू मार्केट में कॉपर माइनिंग कंपनियों के शेयर कांप गए। देश की सबसे बड़ी कॉपर प्रोड्यूसर हिंडालको इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.15% टूटकर ₹664.25 पर आ गए। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर की हिंदुस्तान कॉपर के शेयर भी इस झटके से इंट्रा-डे में 4.84% टूटकर ₹260.45 पर आ गए।

5paisa Capital । मौजूदा भाव: ₹411.50 (-1.06%)
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कमजोर नतीजे पर 5पैसा कैपिटल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.99% टूटकर ₹391.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5पैसा कैपिटल का मुनाफा 42.5% गिरकर ₹11.5 करोड़ और रेवेन्यू 24% फिसलकर ₹77.7 करोड़ पर आ गया।

Story continues below Advertisement

Source: MoneyControl