Gainers & Losers: सेंसेक्स के टॉप लूजर से टॉप गेनर तक, इन 10 शेयरों में खास वजहों से तेज उठा-पटक – gainers losers kotak mahindra bank torrent pharma and more that gives return massively on 8 july sensex weekly expiry nifty closes flat trump tariff

दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) महज 270.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% के उछाल के साथ 83,712.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 61.20 प्वाइंट्स यानी 0.24% की बढ़त के साथ 25,522.50 पर बंद हुआ है।

Ventive Hospitality । मौजूदा भाव: ₹783.85 (+5.34%)
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने 1548 कमरों के सात लग्जरी होटल बनाने के लिए मैरिएट इंटरनेशनल के साथ एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.97% उछलकर ₹796.00 पर पहुंच गया। इस साझेदारी के तहत ब्रांड की वाराणसी, पुणे और नवी मुंबई में एंट्री होगी। तीन होटल्स को वेंटिव हॉस्पिटैलिटी डेवलप करेगी तो चार को प्रमोटर ग्रुप कंपनियां बनाएंगी जिसे बाद में वेंटिव हॉस्पिटैलिटी को दिया जाएगा।

Omaxe । मौजूदा भाव: ₹104.75 (+2.55%)
इंदौर में ₹1200 करोड़ के निवेश से 450 एकड़ का इंटीग्रेटेड टाउनशिप डेवलप करने की योजना पर ओमेक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.09% उछलकर ₹107.35 पर पहुंच गया। इस प्रोजेक्ट से तीन साल में ₹2500 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट होने की उम्मीद है। इस टाउनशिप में इंदौर के सुपर कोरिडोर के साथ रेजिडेंशियल प्लॉट, कॉमर्शियल स्पेस और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर होगा।

Kabra Extrusiontechnik । मौजूदा भाव: ₹310.65 (+4.98%)
काबरा एक्स्ट्रूसंटेनिक ने ऐलान किया है कि इसके ब्रांड जियोन (Geon) ने होम बैकअप सॉल्यूशंस के लिए नई इंवर्टर बैट्री लाइन लॉन्च किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹310.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह कंपनी की बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) मार्केट सेगमेंट में पहली एंट्री है।

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹ 2224.50 (+3.61%)
जून 2025 तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज इंट्रा-डे में 4.38% चढ़कर ₹2241.00 तक पहुंच गया था। जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एडवांसेज 14% बढ़कर ₹4.45 लाख करोड़ और ईओपी (एंड-ऑफ पीरियड) टोटल डिपॉजिट्स भी 14.6% बढ़कर ₹5.13 लाख करोड़ पर पहुंच गया। आज यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है।

Gokaldas Exports । मौजूदा भाव: ₹923.00 (+2.50%)
बांग्लादेश पर अमेरिका टैरिफ से आज इंट्रा-डे में गोकसदास एक्सपोर्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में 8.24% उछलकर ₹974.70 पर पहुंच गए। अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया है जोकि भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पॉजिटिव है।

PC Jeweller । मौजूदा भाव: ₹17.97 (-4.01%)
पांच दिनों में 51% चढ़ने के बाद जब स्टॉक एक्सचेंजों ने शॉर्ट-टर्म के एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क में रखने का फैसला किया तो पीसी ज्वैलर के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹16.85 के लोअर सर्किट पर आ गए। आमतौर पर एक्सचेंज किसी शेयर की कीमत या वॉल्यूम में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव आने पर स्टॉक को ASM के दायरे में रखते हैं

Nectar Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹18.53 (-19.99%)
नेक्टर लाइफसाइंसेज ने अपना कोर बिजनेस बेचने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% टूटकर ₹18.53 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। नेक्टर लाइफसाइंसेज अपना कोर बिजनेस डिविजन Ceph Lifesciences Pvt Ltd को ₹1270 करोड़ में स्लम्प सेल बेसिस पर बेचने के लिए डेफिनिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। इसके अलावा ₹20 करोड़ में मेंथॉल बिजनेस की बिक्री के लिए भी एसेट पर्चेज एग्रीमेंट (APA) हुआ है।

Five-Star Business Finance । मौजूदा भाव: ₹756.90 (-2.54%)
एनएसई पर करीब 10 लाख शेयरों की ₹772.90 के भाव पर ₹77.80 करोड़ की ब्लॉक डील से फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस को झटका दिया। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में आज 3.37% टूटकर ₹ 750.40 पर आ गए।

Titan Company । मौजूदा भाव: ₹3440.60 (-6.17%)
जून तिमाही के मिले-जुले कारोबारी नतीजे पर टाइटन के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.32% टूटकर ₹3435.00 पर आ गए। आज सेंसेक्स का यह टॉप लूजर है। टाइटन की सबसे बड़ी इकाई ज्वैलरी का घरेलू कारोबार सालाना आधार पर करीब 18% की रफ्तार से बढ़ा। इसे अक्षय तृतीया से सपोर्ट मिला। हालांकि मई से लेकर जून के मध्य तक गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल से तनिष्क (Tanishq) और कैरटलेन (CaratLane), दोनों में खरीदारों की संख्या में ग्रोथ लगभग फ्लैट रही।

Story continues below Advertisement

Torrent Pharma । मौजूदा भाव: ₹3318.00 (-0.97%)
एनएसई पर करीब 3.35 लाख शेयरों की ₹3326.10 के भाव पर ₹111.55 करोड़ की ब्लॉक डील से टोरेंट फार्मा के शेयरों को झटका लगा और इंट्रा-डे में आज यह 1.51% टूटकर ₹3300.00 पर आ गया।

Source: MoneyControl