Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 13.53 प्वाइंट्स यानी 0.02% की गिरावट के साथ 82,186.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.80 प्वाइंट्स यानी 0.12% की फिसलन के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
DMR Hydroengineering । मौजूदा भाव: ₹69.00 (+2.36%)
SML Isuzu । मौजूदा भाव: ₹3675.15 (+10.00%)
Tilaknagar Industries । मौजूदा भाव: ₹469.60 (+12.13%)
Elnet Technologies । मौजूदा भाव: ₹350.05 (+1.48%)
Godavari Biorefineries । मौजूदा भाव: ₹326.80 (+5.00%)
Blue Jet Healthcare । मौजूदा भाव: ₹906.15 (-10.00%)
VST Industries । मौजूदा भाव: ₹284.25 (-2.97%)
Kirloskar Pneumatic । मौजूदा भाव: ₹1316.50 (-11.15%)
360 ONE WAM । मौजूदा भाव: ₹1146.75 (-6.09%)
Piramal Pharma । मौजूदा भाव: ₹205.35 (-3.00%)
DMR Hydroengineering । मौजूदा भाव: ₹69.00 (+2.36%)
इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए टीएचडीली इंडिया लिमिटेड से फिशनर जीएमबीएच जर्मनी के साथ साझेदारी में डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को ₹8.83 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹173.35 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 13.5 महीने में महाराष्ट्र में 1950 मेगावाट अरुणा पीएसपी प्रोजेक्ट के लिए डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना है।
SML Isuzu । मौजूदा भाव: ₹3675.15 (+10.00%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.38% उछलकर ₹845.89 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 44.34% उछलकर ₹66.96 करोड़ पर पहुंचा तो एसएमएल आईसुजू के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹3675.15 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
Tilaknagar Industries । मौजूदा भाव: ₹469.60 (+12.13%)
पर्नॉड रिचर्ड की इंपीरियल ब्लू व्हिस्की ब्रांड को ₹4000 करोड़ में खरीदने की रेस में सबसे आगे होने की रिपोर्ट्स पर तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 16.43% उछलकर ₹487.60 पर पहुंच गए। इस अधिग्रहण के लिए फंडिंग डेट और इक्विटी के मिक्सचर में होगी।
Elnet Technologies । मौजूदा भाव: ₹350.05 (+1.48%)
वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर ₹1.9 यानी 19% के फाइनल डिविडेंड के ऐलान पर एलनेट टेक्नोलॉजीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.36% उछलकर ₹360.00 पर पहुंच गए।
Godavari Biorefineries । मौजूदा भाव: ₹326.80 (+5.00%)
चीन में कैंसर के इलाज से जुड़े मॉलिक्यूल से जुड़ा पेटेंट हासिल करने पर गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹326.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इसके जरिए कंपनी का चीन के फार्मा मार्केट में पोर्टफोलियो बढ़ा है।
Blue Jet Healthcare । मौजूदा भाव: ₹906.15 (-10.00%)
तिमाही आधार पर कमजोर नतीजे पर ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹906.15 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। जून 2025 तिमाही में ब्लू जेट हेल्थकेयर का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹162 करोड़ से 118.52% उछलकर ₹354 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर यह महज 4.4% बढ़ा। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब तीन गुना होकर ₹121 पर पहुंचा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13.1% की गिरावट आई।
VST Industries । मौजूदा भाव: ₹284.25 (-2.97%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वीएसटी इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 1% से अधिक गिरकर 414 करोड़ पर आया तो वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.25% टूटकर ₹280.50 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹53.6 करोड़ से बढ़कर ₹56.1 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹73.3 करोड़ से बढ़कर ₹76.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का मार्जिन 17.32% से सुधरकर 18.58% पर पहुंच गया।
Kirloskar Pneumatic । मौजूदा भाव: ₹1316.50 (-11.15%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी का रेवेन्यू ₹275 करोड़ से गिरकर ₹272 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹39.2 करोड़ से गिरकर ₹35.8 करोड़ और मार्जिन 14.26% से गिरकर 13.16% पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 14.62% टूटकर ₹1265.00 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹26.9 से उछलकर ₹28.1 करोड़ पर पहुंच गया।
360 ONE WAM । मौजूदा भाव: ₹1146.75 (-6.09%)
₹2273 करोड़ की ब्लॉक डील पर 360 ONE WAM के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.50% टूटकर ₹1129.50 पर आ गए। ब्लॉक डील के तहत 1.9 करोड़ शेयरों (करीब 5% हिस्सेदारी ) की ₹1160 के भाव पर बिक्री हुई।
Piramal Pharma । मौजूदा भाव: ₹205.35 (-3.00%)
पीरामल फार्मा की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी ने मुंबई के ठाणे वेस्ट में बंद हो चुकी अपनी एक इकाई ग्लोबल फार्मा को ₹8.50 करोड़ (टैक्स सहित) में बेचने की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.31% उछलकर ₹204.70 पर पहुंच गए। यह लेन-देन 90 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
Source: MoneyControl