Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, HCL और Yes Bank समेत इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल – gainers losers sun pharma yes bank hcltech and more that gives return massively on 15 july sensex weekly expiry nifty closes red

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज चौतरफा खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुआ है। अब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 317.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 82,570.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 113.50 प्वाइंट्स यानी 0.45% के उछाल के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Sun Pharmaceutical Industries । मौजूदा भाव: ₹1727.70 (+2.71%)
सन फार्मा इंडस्ट्रीज ने इनसाइट कॉरपोरेशन के साथ सेटलमेंट एंड लाइसेंस एग्रीमेंट किया तो आज शेयर इंट्रा-डे में 2.91% उछलकर ₹1730.95 पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है। एग्रीमेंट के बाद अब सन फार्मा ने अमेरिका में LEQSELVI के लॉन्च का ऐलान किया है। यह दवा वयस्कों में हेयर लॉस से जुड़ी गंभीर बीमारी एलोपेसिया एरियाटा के इलाज में इस्तेमाल होती है।

Prakash Industries । मौजूदा भाव: ₹163.55 (+2.93%)
डॉली खन्ना और मुकुल महावीर ने प्रकाश इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई तो आज इंट्रा-डे में शेयर 3.71% उछलकर ₹164.80 पर पहुंच गए। डॉली खन्ना ने कंपनी में अपनी हिस्सेदीरी 0.2% और मुकुल अग्रवाल ने 0.3% बढ़ाई है।

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.47 (+2.40%)
यस बैंक में $1.1 अरब के अतिरिक्त निवेश की सुमिटोमो मित्सुई फाइनेंशियल कॉर्प (SMFG) की योजना पर शेयर आज इंट्रा-डे में 3.30% उछलकर ₹20.65 पर पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना के मुताबिक यह कार्लील ग्रुप और अन्य से 5% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा यह यस बैंक के $68 करोड़ के कंवर्टिबल बॉन्ड्स भी खरीदेगी। सौदे के पूरा होने के बाद एसएमएफजी की बैंक में कुल हिस्सेदारी करीब 25% पर पहुंच जाएगी।

Syrma SGS । मौजूदा भाव: ₹695.70 (+2.08%)
दक्षिण कोरिया की Shinhyup Electronics क साथ एडवांस्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) प्रोडक्शन के लिए साझेदारी पर शिर्मा एसजीएस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.71% उछलकर ₹700.00 पर पहुंच गया।

Tata Technologies । मौजूदा भाव: ₹732.00 (+2.13%)
लगातार दो तिमाहियों में रेवेन्यू गिरने और प्रॉफिटेबिलिटी कम होने के बावजूद टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वारेन हैरिस ने साल की दूसरी छमाही के दमदार होने की उम्मीद जताई तो शेयर इंट्रा-डे में 3.52% उछलकर ₹742.00 पर पहिंच गए। सीईओ को यह भरोसा मजबूत ऑर्डर बुक के चलते है।

Swaraj Engines । मौजूदा भाव: ₹4593.15 (+10.25%)
ट्रैक्टर बनाने वाली स्वराज इंजन्स का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.7% बढ़कर ₹50 करोड़ और रेवेन्यू 16% उछलकर ₹484 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 12.52% उछलकर ₹4688.00 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% उछलकर ₹67 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 13.84% पर फ्लैट बना रहा।

RailTel Corporation । मौजूदा भाव: ₹417.10 (+1.81%)
₹264 करोड़ के ऑर्डर पर रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.86% उछलकर ₹425.50 पर पहुंच गए।

GM Breweries । मौजूदा भाव: ₹732.00 (-3.31%)
मार्च तिमाही में जीएम ब्रूअरीज का मार्जिन सालाना आधार पर 20.67% से फिसलकर 18.98% पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.59% टूटकर ₹729.90 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% उछलकर ₹26 करोड़, रेवेन्यू 6.8% उछलकर ₹162.8 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹30.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Tejas Networks । मौजूदा भाव: ₹653.25 (-6.60%)
जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ₹77 करोड़ के मुनाफे से ₹194 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.97% टूटकर ₹629.65 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 87% फिसलकर ₹202 करोड़ पर आ गया। कंपनी का कहना है कि पर्चेज ऑर्डर्स में देरी के चलते रेवेन्यू में यह गिरावट आई।

Story continues below Advertisement

HCLTech । मौजूदा भाव: ₹1566.35 (-3.31%)
जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की तो एचसीएलटेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.29% टूटकर ₹1550.50 पर आ गए। आज यह सेंसेक्स का टॉप लूजर है। ब्रोकरेज फर्मों की बात करें तो नुवामा ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर खरीदारी से होल्ड और टारगेट प्राइस ₹1,700 से घटाकर ₹1,630 और जेपीमॉर्गन ने ओवरवेट से न्यूट्रल और टारगेट प्राइस को ₹1,800 से घटाकर ₹1,700 कर दिया है।

Source: MoneyControl