Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 375.24 प्वाइंट्स यानी 0.45% की फिसलन के साथ 82,259.24 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 100.60 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,111.45 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Navkar Corporation । मौजूदा भाव: ₹127.60 (+11.73%)
Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹486.00 (+6.77%)
Patanjali Foods । मौजूदा भाव: ₹1909.75 (+2.55%)
Mahindra Logistics । मौजूदा भाव: ₹415.40 (+6.66%)
ITC Hotels । मौजूदा भाव: ₹242.05 (+1.49%)
DLF । मौजूदा भाव: ₹845.00 (+0.05%)
Heritage Foods । मौजूदा भाव: ₹458.40 (-4.19%)
Max Financial । मौजूदा भाव: ₹1539.35 (-1.93%)
Peninsula Land । मौजूदा भाव: ₹42.71 (-3.00%)
Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3207.20 (-2.47%)
Navkar Corporation । मौजूदा भाव: ₹127.60 (+11.73%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹13.1 करोड़ के घाटे से ₹2 करोड़ करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आने पर नवकार कॉरपोरेशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 15.24% उछलकर ₹131.60 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 17% उछलकर ₹138 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹2 करोड़ से उछलकर ₹20 करोड़ और मार्जिन 1.7% से 14.5% पर पहुंच गया।
Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹486.00 (+6.77%)
चीन की ईवी कंपनी बीवाईडी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पार्ट्स की सप्लाई के लिए बातचीत पर सोना बीएलडब्ल्यू क शेयर आज इंट्रा-डे में 8.52% उछलकर ₹494.00 पर पहुंच गए।
Patanjali Foods । मौजूदा भाव: ₹1909.75 (+2.55%)
पतंजलि फूड्स ने पहली बार बोनस इश्यू का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 3.36% उछलकर ₹1925.00 पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
Mahindra Logistics । मौजूदा भाव: ₹415.40 (+6.66%)
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने ₹750 करोड़ के राइट्स इश्यू का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.11% उछलकर ₹417.15 पर पहुंच गए। राइट्स इश्यू के तहत ₹277 के भाव पर 2.70 करोड़ शेयर जारी होंगे। शेयरहोल्डर्स को 8 शेयर पर 3 शेयरों का राइट्स मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2025 है। राइट्स इश्यू 31 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खुलेगा।
ITC Hotels । मौजूदा भाव: ₹242.05 (+1.49%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 54% बढ़कर ₹133 करोड़ पर पहुंचा तो आईटीसी होटल्स के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.14% उछलकर ₹246.00 पर पहुंच गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 15.5% उछलकर ₹816 करोड़ पर पहुंच गया।
DLF । मौजूदा भाव: ₹845.00 (+0.05%)
करीब 13 साल बाद डीएलएफ ने मुंबई में फिर एंट्री की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.31% उछलकर ₹855.60 पर पहुंच गए लेकिन मुनाफावसूली में अधिरकतर तेजी गायब हो गई। गुरुग्राम की रियल एस्टेट कंपनी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपना पहला प्रोजेक्ट ‘द वेस्टपार्क’ लॉन्च करेगी।
Heritage Foods । मौजूदा भाव: ₹458.40 (-4.19%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹93.8 करोड़ से गिरकर ₹73.9 करोड़ पर आया तो हेरिटेज फूड्स के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.03% फिसलकर ₹454.40 तक आ गए। इस दौरान मार्जिन भी 9.08% से फिसलकर 6.50% पर आ गया। हालांकि रेवेन्यू ₹1.03 हजार करोड़ से बढ़कर ₹1.14 हजार करोड़ पर पहुंच गया लेकिन कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹58.4 करोड़ से गिरकर ₹40.5 करोड़ पर आ गया।
Max Financial । मौजूदा भाव: ₹1539.35 (-1.93%)
इरडा के एक पैनल के इस सुझाव कि इंश्योरेंस कंपनियों को नॉन-इंश्योरेंस एंटिटीज के साथ विलय की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर इंट्रा-डे में 3.90% टूटकर ₹1508.45 पर आ गए।
Peninsula Land । मौजूदा भाव: ₹42.71 (-3.00%)
पेनिसुला लैंड ने खुलासा किया कि इसकी ज्वाइंट वेंचर हेमिल डेवलपर्स ₹266 करोड़ को लोन डिफॉल्ट मामले में दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही है तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.70% टूटकर ₹42.40 पर आ गए। हालांकि पेनिसुला लैंड का कहना है कि उससे उसकी वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3207.20 (-2.47%)
वारी एनर्जीज ने ₹293 करोड़ में कामत ट्रांसफॉर्मर्स के अधिग्रहण की योजना रद्द की तो शेयरों को झटका लग गया और इंट्रा-डे में 2.66% टूटकर यह ₹3200.80 पर आ गया। वारी एनर्जीज के मुताबिक निर्धारित समय में शर्तों को पूरा करना मुश्किल था तो योजना रद्द कर दी गई।
Source: MoneyControl