Gainers & Losers: जुलाई सीरीज में निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन आज पहले आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मिला-जुला रुझान दिखा। हालांकि निफ्टी मीडिया को छोड़ हर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% से कम उठा-पटक रही। अब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 170.22 प्वाइंट्स यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 48.10 प्वाइंट्स यानी 0.19% की फिसलन के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Bajel Projects । मौजूदा भाव: ₹245.55 (+4.98%)
One Mobikwik Systems (Mobikwik) । मौजूदा भाव: ₹247.20 (+2.45%)
Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India । मौजूदा भाव: ₹1810.00 (+3.79%)
Arkade Developers । मौजूदा भाव: ₹196.00 (+4.01%)
Tiger Logistics । मौजूदा भाव: ₹58.16 (+2.85%)
Kalyani Cast Tech । मौजूदा भाव: ₹535.00 (+6.36%)
Vedanta । मौजूदा भाव: ₹458.35 (-2.40%)
Avenue Supermarts (DMart) । मौजूदा भाव: ₹4346.50 (-1.04%)
Punjab National Bank (PNB)। मौजूदा भाव: ₹110.20 (-3.21%)
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa)। मौजूदा भाव: ₹202.25 (-4.51%)
Bajel Projects । मौजूदा भाव: ₹245.55 (+4.98%)
बजेल प्रोजेक्ट्स को ₹300-₹400 करोड़ का 400 kV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट मिला तो जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 4.98% उछलकर ₹245.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 महीने में बीकानेर कॉम्प्लेक्स में आरईजेड फेज 4 के लिए 99 किमी ट्रांसमिशन लाइन बनाने का काम शामिल है।
One Mobikwik Systems (Mobikwik) । मौजूदा भाव: ₹247.20 (+2.45%)
बाजार नियामक सेबी ने मोबिक्विक सिक्योरिटीज को स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर का लाइसेंस दिया तो मोबिक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.85% उछलकर ₹250.60 पर पहुंच गए।
Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India । मौजूदा भाव: ₹1810.00 (+3.79%)
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने हर शेयर पर ₹36 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.92% उछलकर ₹1829.65 पर पहुंच गए। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड 9 जुलाई 2025 फिक्स की गई है और इसका पेमेंट 24 जुलाई तक हो जाएगा।
Arkade Developers । मौजूदा भाव: ₹196.00 (+4.01%)
अर्काडे डेवलपर्स ₹182.95 करोड़ में फिल्मिस्तान प्राइवेट लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी खरीद रही है। इसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 5.97% उछलकर ₹199.70 पर पहुंच गए।
Tiger Logistics । मौजूदा भाव: ₹58.16 (+2.85%)
बीएसई के बाद एनएसई पर लिस्टिंग की मंजूरी मिली तो टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.98% उछलकर ₹58.80 पर पहुंच गए।
Kalyani Cast Tech । मौजूदा भाव: ₹535.00 (+6.36%)
अप्रैल-जून 2025 में ₹44.79 करोड़ के रिकॉर्ड तिमाही टर्नओवर पर कल्याणी कास्ट-टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.96% उछलकर ₹538.00 पर पहुंच गए।
Vedanta । मौजूदा भाव: ₹458.35 (-2.40%)
वेदांता के डीमर्जर को लेकर एनसीएलटी में पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने कहा कि अपना नजरिया पेश करने के लिए इसे और समय की जरूरत है तो वेदांता के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.68% टूटकर ₹457.00 पर आ गए। वेदांता के कारोबार को पांच हिस्सों में तोड़ने की योजना है।
Avenue Supermarts (DMart) । मौजूदा भाव: ₹4346.50 (-1.04%)
डीमार्ट का जून 2025 तिमाही में स्टैंडएलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹15,932.12 करोड़ पर पहुंचा लेकिन गोल्डमैन ने सेल रेटिंग और मैक्वेरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.92% टूटकर ₹4220.00 पर आ गए।
Punjab National Bank (PNB)। मौजूदा भाव: ₹110.20 (-3.21%)
जून तिमाही के कमजोर कारोबारी अपडेट पर पीएनबी को लेकर मॉर्गन स्टैनले और सिटी रिसर्च के बेयरेश रुझान ने इसके शेयरों को तोड़ दिया। आज इंट्रा-डे में यह 3.51% टूटकर ₹109.85 पर आ गया।
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa)। मौजूदा भाव: ₹202.25 (-4.51%)
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शुरुआती निवेशकों ने हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा ने 2.1% हिस्सेदारी हल्की की तो नायका के शेयर इंट्रा-डे में 5.10% टूटकर ₹201.00 पर आ गए। ₹1200 करोड़ की ब्लॉक डील के तहत 6 करोड़ शेयरों की ₹200 के फ्लोर प्राइस पर बिक्री हुई।
Source: MoneyControl