Gainers & Losers: इंट्रा-डे में 20% तक उठा-पटक, इन 10 शेयरों में किस पर लगाया था दांव? – gainers losers cipla hfcl chennai petroleum and more that gives return massively on 25 july nifty nifty closes red

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Cipla । मौजूदा भाव: ₹1531.10 (+2.95%)
जून तिमाही के नतीजे आते ही सिप्ला के शेयर तेजी से रिकवर हुए। इंट्रा-डे में यह 1.16% फिसलकर ₹1470.00 तक आ गया था लेकिन नतीजे आने के बाद इस निचले स्तर से यह 5.64% उछलकर ₹1553.00 पर पहुंच गया।

Orient Electric । मौजूदा भाव: ₹223.00 (+3.22%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा 22% उछलकर ₹17.52 करोड़ पर पहुंचा तो जश्न शेयरों ने भी मनाया और इंट्रा-डे में यह 4.56% उछलकर ₹225.90 पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.9% उछलकर ₹769.08 करोड़ पर पहुंच गया।

Sharda Cropchem । मौजूदा भाव: ₹1088.35 (+19.79%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर शारदा क्रॉपकेम का शुद्ध मुनाफा ₹27 करोड़ से 429.62% उछलकर ₹143 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹1090.25 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22% उछलकर ₹958 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹77 करोड़ से बढ़कर ₹216 करोड़ और मार्जिन 9.8% से बढ़कर 21.9% पर पहुंच गया।

Solara Active Pharma Sciences । मौजूदा भाव: ₹694.70 (+5.68%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹13.46 करोड़ के कंसालिडेटेड नेट लॉस से ₹10.52 करोड़ के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में आने के चलते सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.69% उछलकर ₹734.20 पर पहुंच गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड 12.20% गिरकर ₹319.15 करोड़ पर आ गया।

Menon Bearings । मौजूदा भाव: ₹130.25 (+6.46%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.70% उछलकर ₹8.4 करोड़ और रेवेन्यू 16.46% उछलकर ₹6.72 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर इंट्रा-डे में 13.53% उछलकर ₹138.90 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20.56% उछलकर ₹12.9 करोड़ और मार्जिन 18.48% से सुधरकर 19.22% पर पहुंच गया।

Tatva Chintan Pharma । मौजूदा भाव: ₹1185.35 (+16.60%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 27.7% उछलकर ₹6.7 करोड़ और रेवेन्यू 10.8% उछलकर ₹117 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर एक साल के हाई ₹1219.90 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 37.4% उछलकर ₹17 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से सुधरकर 14.8% पर पहुंच गया।

HFCL । मौजूदा भाव: ₹75.92 (-4.20%)
टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली एचएफसीएल जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹111 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹32 करोड़ के कंसालिडेटेड नेट लॉस में आई और ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 25% गिरकर ₹871 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 4.76% टूटकर ₹75.48 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 83% फिसलकर ₹29 करोड़ और मार्जिन 15% से गिरकर 3.3% पर आ गया।

Chennai Petroleum । मौजूदा भाव: ₹687.35 (-9.68%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर चेन्नई पेट्रोलियम स्टैंडएलोन लेवल पर ₹342.60 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹56.62 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो इसके शेयर 11.26% की गिरावट के साथ ₹675.30 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 8.24% गिरकर ₹18,683.36 करोड़ पर आ गया।

Intellect Design Arena । मौजूदा भाव: ₹1034.70 (-9.38%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना का ईबीआईटी 41.60% गिरकर 95.2 करोड़ और ईबीआईटी मार्जिन 22.43% से गिरकर 13.57% पर आया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 10.89% टूटकर ₹1017.40 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹135 करोड़ से गिरकर ₹94 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹7.3 अरब से ₹7 अरब पर आ गया।

Story continues below Advertisement

Suryoday Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹133.30 (-3.72%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट 50% गिरकर ₹35 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 15.7% फिसलकर ₹247 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 4.6% से बढ़कर 5.6% और नेट एनपीए 7.2% से उछलकर 8.5% पर पहुंच गया। इन वजहों से शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.72% टूटकर ₹129.15 पर आ गए।

Source: MoneyControl