F&O Stocks: फ्यूचर एंड ऑप्शन्स में शामिल होते ही भागा ये स्टॉक, 7% तक लगाई दौड़

F&O Stocks: 29 अगस्त शुक्रवार को सम्मान कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में लगभग 7% की जोरदार तेजी देखी गई. यह उछाल इस बात के बाद आया है कि कंपनी का स्टॉक आज से फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल हो गया है.

पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नाम से जानी जाने वाली सम्मान कैपिटल ने पिछले कुछ सालों में IL&FS संकट के बाद बड़ा कंवर्जन किया है. कंपनी के मैनेजमेंट के तहत उसके कुल संपत्ति प्रबंधन (AUM) में भारी गिरावट आई है, जो FY18 के ₹1.2 लाख करोड़ से घटकर FY25 में ₹62,300 करोड़ रह गई है. उधार से इक्विटी का अनुपात भी बेहतर हुआ है, जो FY18 में 8.2 गुना था, वह FY25 में घटकर 1.9 गुना होकर आ गया है.

लोन पोर्टफोलियो में ग्रोथ

कंपनी ने अपनी पहली तिमाही (Q1FY26) की अर्निंग कॉल में बताया कि सालाना आधार पर क्रेडिट लागत लगभग 1% रहने की संभावना है. वर्तमान में 2 गुना के लगभग लिवरेज को 2 से 2.5 गुना के बीच बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है.
इस तिमाही में कारोबार के कुल लोन पोर्टफोलियो का 64% ग्रोथ AUM से आता है, जो पिछले तिमाही के 60% से बढ़ा है. आज के कारोबार के दौरान सम्मान कैपिटल के शेयर 6.55% बढ़कर ₹125.70 पर पहुंच गए. हालांकि, इसके बावजूद, इस साल अब तक स्टॉक में लगभग 18% की गिरावट दर्ज की गई है. यह F&O में शामिल होना सम्मान कैपिटल के लिए निवेशकों के बीच विश्वास को बढ़ावा देने वाला कदम माना जा रहा है.

Source: CNBC