FMCG कंपनियों के शयरों पर रहेगी नजर- मैरिको, डाबर और गोदरेज कंज्यूमर के Q1 अपडेट से कैसे संकेत?

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों को उम्मीद है कि जून तिमाही में उनके टॉप-लाइन ग्रोथ पर असर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें बेमौसम बारिश, कम समय की गर्मी और महंगाई के दबाव जैसा प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस तिमाही में FMCG इंडस्ट्री में डिमांड में सुधार देखा गया, खासकर शहरी बाजारों में वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है. Marico, Dabur और Godrej Consumer जैसे प्रमुख FMCG ब्रांड्स के मार्जिन अब भी सामान्य स्तर से नीचे रहे, और उन्हें अप्रैल-जून तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ के मामले में सिर्फ लो-सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है.

Godrej Consumer Products को उम्मीद है कि जून तिमाही में भारत में कारोबार से प्राप्त मार्जिन ‘सामान्य दायरे’ से नीचे रहेगा, लेकिन वॉल्यूम एक्सपेंशन के चलते हाई-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ संभव है. Godrej Industries Group की FMCG इकाई ने अपनी तिमाही अपडेट में कहा कि कंपनी के स्टैंडअलोन व्यवसाय में वॉल्यूम ग्रोथ प्रतिस्पर्धात्मक रूप से मजबूत रही है और इसमें क्रमिक सुधार देखा जा रहा है. Godrej Consumer Products (GCPL) ने कहा “वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन हमारे सामान्य दायरे से नीचे रहने की संभावना है, लेकिन इसमें सुधार की उम्मीद है.”

Dabur की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ लो-सिंगल डिजिट में संभव 

Dabur की जून तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ लो-सिंगल डिजिट रहने की संभावना है, क्योंकि बेवरेजेज में गिरावट आई है, जो असमय बारिश और कम गर्मी के कारण प्रभावित हुए. Dabur ने अपनी जून तिमाही की अपडेट में कहा “हमारा कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ रेवेन्यू ग्रोथ से थोड़ी कम रहेगी.” हालांकि Dabur का होम एंड पर्सनल केयर (HPC) डिवीजन अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, जिसमें ओरल, होम और स्किन केयर कैटेगरीज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Dabur ने कहा “हमारे प्रमुख ब्रांड जैसे Dabur Red टूथपेस्ट, Odonil, Odomos और Gulabari मजबूत ग्रोथ के साथ मार्केट शेयर में बढ़त दर्ज करेंगे. हेल्थकेयर सेगमेंट में Dabur Honey, Hajmola, Dabur Honitus और Dabur Health Juices जैसे ब्रांड्स डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज करेंगे.”

Marico को मॉडेस्ट ऑपरेटिंग प्रॉफिटकी उम्मीद

इसी तरह Marico को जून तिमाही मेंमॉडेस्ट ऑपरेटिंग प्रॉफिटकी उम्मीद है, क्योंकि कुछ प्रमुख कच्चे माल जैसे कॉप्रा में महंगाई असमय बारिश के कारण बनी रही. सरकार द्वारा आयात शुल्क में कटौती के बाद वेजिटेबल ऑयल की कीमतों में नरमी आई, और क्रूड ऑयल डेरिवेटिव्स सीमित दायरे में रहे. Marico ने कहा कि ग्रॉस मार्जिन पर अतिरिक्त दबाव रहने की संभावना है. Marico, जो Saffola, Parachute, Hair & Care, Nihar और Livon जैसे ब्रांड्स का मालिक है, ने कहा कि इस तिमाही में उसने लगातार डिमांड पैटर्न देखा, जिसमें ग्रामीण बाजारों में सुधार हुआ.

Marico ने कहा “इस तिमाही के दौरान, सेक्टर में लगातार मांग बनी रही, जिसमें ग्रामीण बाजारों में सुधार और शहरी क्षेत्रों में स्थिर भावना देखने को मिली. हमें उम्मीद है कि आगामी तिमाहियों में महंगाई में राहत, अनुकूल मानसून और नीतिगत प्रोत्साहन से सुधार होगा.”

इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद

इंटरनेशनल बिजनेस की बात करें तो Dabur ने कहा कि उसे ‘डबल-डिजिट कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ’ की उम्मीद है, जबकि Marico ने कहा कि उसने ज्यादातर बाजारों में बड़ी ग्रोथ के चलते हाई-टीन्स कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ हासिल की है. Godrej Consumer को इंडोनेशिया में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जो भारत के बाद कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.

वहां सभी प्रमुख कैटेगरी में कंपीटीटिव प्राइसिंग एक्शन में बड़ी ग्रोथ हुई, जिससे वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर रहने की संभावना है. Godrej ने कहा, “GAUM (Godrej Africa, USA और Middle East) बिजनेस लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत डबल-डिजिट वैल्यू ग्रोथ और UVG देगा.

Source: CNBC