FIIs Holdings In Adani Group: 6 कंपनियों को लेकर आई बड़ी जानकारी, FIIs उठा रहे ये कदम!

Adani Group News: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जून 2025 तिमाही में अदानी समूह की 6 कंपनियों में अपने शेयरहोल्डिंग को लगभग 4,640 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ कम किया है. यह जानकारी बीएसई के शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से सामने आई है.

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक सबसे अधिक बेचने का रिकॉर्ड अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) का रहा है.
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में FIIs ने लगभग 1,833 करोड़ रुपये के शेयर छोड़े, जिससे उनकी हिस्सेदारी 17.58 फीसदी से घटकर 15.85 फीसदी रह गई. इस बीच, अबू धाबी आधारित IHC कैपिटल होल्डिंग की सहायक कंपनी Envestcom Holding RSC ने भी अपनी हिस्सेदारी 4.6 फीसदी से घटाकर 2.68 फीसदी कर दी.

सबसे ज्यादा कहां बिकवाली?

इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd) में 1,662 करोड़ रुपये के शेयर बिके, जिससे विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8.6 फीसदी से कम होकर 7.44 फीसदी हो गई.
बड़े निवेशकों में से GQG पार्टनर्स का नाम इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स सूची से हट गया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे पूरी तरह से बाहर हुए हैं या उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हो गई है.
अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) में FIIs ने 924 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और अपनी हिस्सेदारी 12.45 फीसदी से घटाकर 11.58 फीसदी कर दी. इसी तरह अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Rs 490 करोड़), अदानी टोटल गैस लिमिटेड (Rs 152 करोड़) और ACC लिमिटेड (Rs 62 करोड़) में भी बिक्री देखी गई.
इसके विपरीत, FIIs ने अदानी पोर्ट्स & SEZ और अदानी पावर लिमिटेड में क्रमशः 284 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
डोमेस्टिक म्युचुअल फंड्स ने अदानी समूह के कुछ स्टॉक्स में सीमित खरीदारी दिखाई, लेकिन ACC कंपनी में म्युचुअल फंड्स की बिक्री दबाव भी देखने को मिला. यह संकेत विदेशी निवेशकों की रणनीति में बदलाव और समूह के विविध बिजनेस सेक्टरों के प्रति निवेशधारणा में फेरबदल को दर्शाता है.

Source: CNBC