FIIs ने शेयर में की सबसे बड़ी बिकवाली- लेकिन शेयर में अचानक तेजी क्यों- एक्सचेंज पर नए नोटिफिकेशन का असर

अगर आपने कंपनी के शेयर खरीदे हैं या खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो FY25 के नतीजे आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में अब तक की सबसे ऊंची आमदनी और मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने एक्सचेंज पर एनुअल रिपोर्ट जारी कर डेटा और आगे की जानकारी दी है. कंपनी की मार्केट कैप 26000 करोड़ रुपये है. 23 जुलाई को कंपनी की शुरुआत 3,500.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 3,509.90 रुपये पर हुई. इसके बाद एक्सचेंज पर आई खबर और शेयर 3600 रुपये के करीब पहुंच गया. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.05 फीसदी है. एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर में बिकवाली की है. जून 2024 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 12.53 फीसदी से गिरकर 9.44 फीसदी पर आ गई हैं.

ये कंपनी Timken India है.  मुनाफा हुआ ₹447.4 करोड़, शेयरधारकों को बड़ा फायदा
FY25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹447.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹392.1 करोड़ से 14% ज्यादा है. इसका मतलब EPS भी बढ़ा – FY25 में ₹59.48 का EPS रहा जबकि FY24 में ये ₹52.13 था. यानी एक शेयर पर कमाई में शानदार बढ़त.

2. रिकॉर्ड आमदनी – ₹3,147.8 करोड़ की ऑपरेटिंग आमदनी
Timken India की बिक्री ₹3,147.8 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹2,909.5 करोड़ से 8.2% ज्यादा है. डोमेस्टिक मार्केट में मांग तगड़ी रही, जिससे यह ग्रोथ आई.
3. कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त, बैलेंस शीट दमदार
31 मार्च 2025 तक कंपनी पूरी तरह डेब्ट-फ्री हो चुकी है. इसके पास ₹511.4 करोड़ की नकदी और निवेश है. यानी अगर बाजार में उतार-चढ़ाव भी हो, तो कंपनी मजबूती से खड़ी रह सकती है.

4. नया प्लांट चालू, भविष्य की ग्रोथ की तैयारी
FY25 की पहली तिमाही में गुजरात के भरूच में नया प्लांट चालू हुआ है, जहां Spherical और Cylindrical Roller Bearings बनेंगे. इस पर कंपनी ₹700 करोड़ का निवेश कर रही है. आने वाले सालों में इससे ग्रोथ बढ़ेगी.
5. रेलवे और ऑटो सेक्टर से भारी मांग
कंपनी की बिक्री में रेलवे, ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर की हिस्सेदारी ज्यादा है. रेलवे में सरकार का ₹2.55 लाख करोड़ का बजट और ऑटो इंडस्ट्री में रिकवरी से कंपनी को फायदा मिल रहा है.
6. ऑपरेटिंग मार्जिन और नेट मार्जिन में भी सुधार
FY25 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 16.1% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 14.2% रहा. ये संकेत करता है कि लागत बढ़ने के बावजूद कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी संभाली है.
7. ₹36 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने FY25 के लिए ₹36 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यानी निवेशकों को कमाई के साथ कैश रिटर्न भी मिलेगा.
Timken India एक मजबूत बैलेंस शीट, तगड़ा बिजनेस मॉडल और ग्रोथ के कई ट्रिगर लेकर चल रही है – जैसे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो रिकवरी, ‘मेक इन इंडिया’ और इंडस्ट्रियल डिमांड. अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो ये शेयर पोर्टफोलियो में टिकने लायक है.

Source: CNBC