25 अगस्त को DIIs के आंकड़े :- घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को कैश सेगमेंट में कुल 13,371.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं दूसरी ओर, इनकी ओर से 10,194.40 करोड़ रुपये की बिकवाली दिखी. इस तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 3,176.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
25 अगस्त को FIIs के आंकड़े :- वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII/FPI की ओर से सोमवार को कैश सेगमेंट में 9,951.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. लेकिन, इसी दिन ही उनकी ओर से 12,417.60 करोड़ रुपये की बिकवाली भी देखने को मिली है. इस तरह विदेशी निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 2,466.24 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
इस महीने अब तक कैसा है रुझान?
अगस्त 2025 में अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो घरेलू निवेशकों की ओर से बड़ी खरीदारी का सिलसिला जारी हैं. वहीं, विदेशी निवेशक बिकवाल बने हुए हैं. FIIs ने इस महीने कैश सेगमेंट में अब तक नेट 28,217.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 69,360.20 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस स्थिर रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. DIIs ने बीते एक साल के दौरान घरेलू बाजार में कुल 80 अरब डॉलर का निवेश किया है. वहीं, दूसरी ओर इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में केवल 40 अरब डॉलर का ही निवेश देखने को मिला है.
सोमवार को कैसा रहा बाजार?
निफ्टी बैंक भी सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो IT शेयरों में खरीदारी रही और निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी रही. PSU Bank, एनर्जी और PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला. निफ्टी के लिए सोमवार को भी 25,000 का स्तर रेजिस्टेंस वाला जोन रहा. हालांकि, निफ्टी के 5 सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में 4 IT सेक्टर के रहे.
सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 24,968 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 329 अंकों की तेजी के साथ 81,636 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 10 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 55,139 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 72 अंक चढ़कर 57,702 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC