एक दिन पहले यानी 7 जुलाई 2025 (सोमवार) को FIIs की ओर से जुलाई में पहली बार नेट खरीदारी दिखी थी. इसके पहले आखिरी बार 27 जून को FIIs ने कैश मार्केट में खरीदारी की है. आज के सेशन में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने एक बार फिर नेट खरीदारी की है. आगे इन आंकड़ों की पूरी डिटेल जानते हैं.
08 जुलाई 2025, मंगलवार को DII के आंकड़े :- इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट 13,275.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, 11,909.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस तरह DIIs ने इस दिन नेट 1,366.82 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
08 जुलाई 2025, मंगलवार को FII के आंकड़े :- विदेशी संस्थागत निवेशकों की बात करें तो इस दिन इनकी ओर से कैश सेगमेंट में 12,167.19 करोड़ रुपये की खरीदारी दिखी है. वहीं, इन्होंने 12,93.31 करोड़ रुपये की बिकवाली भी की है. इस तरह FIIs ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 26.12 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
जुलाई में अब तक FII – DII ने क्या किया?
जुलाई 2025 में अब तक कुल 6 कारोबारी सेशन के दौरान FII की ओर से बिकवाली दिखी है. वहीं, DII इस महीने भी नेट खरीदार रहे हैं. FII ने इस महीने में कैश सेगमेंट में 5,478.02 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. DII ने इस महीने कैश सेगमेंट में 7,332.19 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
सेगमेंट | नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में) |
FII इंडेक्स फ्यूचर्स | -268.91 |
FII इंडेक्स ऑप्शन | -2,707.57 |
FII स्टॉक फ्यूचर्स | -1,656.15 |
FII स्टॉक ऑप्शन | +540.17 |
जून में FIIs को पसंद आए ये सेक्टर
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने जून के दूसरे हिस्से यानी 16 – 30 जून के दौरान अपनी रणनीति में बदलाव की है. उन्होंने ऑटो, टेलीकॉम, और IT जैसे सेक्टर में इस दौरान जमकर खरीदारी की. हालांकि, इस दौरान पावर, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बिकवाली जारी रखी. जून के पहले हफ्ते में ऑटो सेक्टर में 296 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद FII ने 16 से 30 जून के बीच 5,020 करोड़ रुपये का निवेश किया. टेलीकॉम सेक्टर में भी पहले हफ्ते में 887 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद दूसरे हफ्ते में 3,620 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
यह भी पढ़ें:- इन शेयरों में विदेशी निवेशक लगाने लगे पैसा, जानें कहां कर रहे बिकवाली
Source: CNBC