सोमवार को बड़ा धमाका किया- एफआईआई ने 12,778.34 करोड़ रुपये की खरीदारी कैश में की है. वहीं, 10,785.47 करोड़ रुपये की बिकवाली कैश में की. इस लिहाज से कुल मिलाकर वो 1,992.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर गए है.
तारीख | FIIs की बिकवाली/खरीदारी |
9 जून 2025 | +1,992.87 करोड़ रुपये की खरीदारी |
6 जून 2025 | +1,009.71करोड़ रुपये की खरीदारी |
5 जून 2025 | -208.47 करोड़ रुपये की बिकवाली |
4 जून 2025 | +1,076.18करोड़ रुपये की खरीदारी |
3 जून 2025 | -2,853.83 करोड़ रुपये की बिकवाली |
2 जून 2025 | -2,589.47 करोड़ रुपये की बिकवाली |
दूसरी ओर डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशक ने खरीदारी की हैं. डीआईआई ने 15,306.03 करोड़ रुपये की खरीदारी कैश में की है.
वहीं, 11,802.24 करोड़ रुपये की बिकवाली कैश में की. इस लिहाज से कुल मिलाकर वो 3,503.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर गए है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि निफ्टी शुक्रवार के मोमेंटम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और इसके तीन हफ्ते के कंसोलिडेशन जोन (24,500-25,100) की ऊपरी सीमा से ऊपर एक ब्रेकआउट की संभावना है.
जिससे छोटी अवधि में 25,250 और 25,500 रेजिस्टें स्तरों की ओर संभावित रैली का मार्ग प्रशस्त होगा.
ब्रोकरेज का कहना है कि किसी भी रुक-रुक कर होने वाली गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए. इसमें प्रमुख शॉर्ट टर्म सपोर्ट 24,700 और 24,400 पर नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC