DII के आंकड़े, 16 जुलाई 2025:- घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट ने कुल 12,768.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, उन्होंने 11,562.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी. इस तरह DIIs ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 1,223.55 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
FII के आंकड़े, 16 जुलाई 2025:- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को कैश सेगमेंट में 11,002.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बदले में उन्होंने 12,860.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इस तरह FII ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 1858.15 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
जुलाई में अब तक क्या है FII – DII का आंकड़ा
जुलाई 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनकी ओर से 12,636 करोड़ रुपये की बिकवाली दिखी है. इसके पहले बीते 4 महीने से FII कैश सेगमेंट में मासिक आधार पर नेट खरीदार रहे हैं. DII ने इस महीने अब तक कुल 16,969 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
FII की ओर से इंडेक्स फ्यूचर्स में भी बिकवाली देखने को मिली है. 16 जुलाई के लिए FII के डेरिवेटिव आंकड़े नीचे दिए गए हैं:-
सेगमेंट | नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में) |
FII इंडेक्स फ्यूचर्स | -690.96 |
FII इंडेक्स ऑप्शन | +121 |
FII स्टॉक फ्यूचर्स | -3,614.91 |
FII स्टॉक ऑप्शन | +107.40 |
बुधवार को कैसा रहा बाजार?
निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट स्तर पर बंद हुए. सरकारी बैंक, IT और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. रियल्टी, FMCG इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, मेटल, फार्मा और PSE शेयरों पर दबाव दिखा. निफ्टी 25,200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. बैंकिंग शेयरों से आज सपोर्ट मिला.
दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 64 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 82,634 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 16 अंक चढ़कर 25,212 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 162 अंकों की तेजी दिखी और यह 57,169 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 8 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 59,621 के स्तर पर बंद हुआ.
Source: CNBC