DII के 17, जुलाई 2025 के आंकड़े – घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को कैश सेगमेंट में 13,523.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. हालांकि, इस दिन घरेलू निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 10,702.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी हैं. इस तरह DIIs की ओर से इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 2,820.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
FII के 17 जुलाई 2025 के आंकड़े – विदेशी निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट ने 11,633.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं, इस दिन उनकी ओर से 15,327.33 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इस तरह FIIs की ओर से नेट 3,694.31 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली दिखी है.
जुलाई में अब तक कैसे रहे आंकड़े
आज लगातार दूसरे सेशन में FII की बिकवाली दिखी. हालाकि, DII की लगातार खरीदारी जारी है. मासिक आधार पर देखें तो FIIs ने जुलाई से पहले लगातार चार महीने में नेट खरीदारी दिखी. लेकिन, जुलाई महीने में अब तक FII की नेट बिकवाली 17,330.49 करोड़ रुपये की रही है. वहीं, DII की नेट खरीदारी 19,790.01 करोड़ रुपये रही है.
गुरुवार को कैसा रहा शेयर बाजार
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो IT, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. निफ्टी करीब 25,100 के करीब बंद हुआ. बैंकिंग और IT शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया.
सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259.24 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 101 अंक गिरकर 25,111 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 340 अंक गिरकर 56,828.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 101 अंक गिरकर 59,519 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC