21 जुलाई 2025 को DII के आंकड़े : सबसे पहले घरेलू संस्थागत निवेशकं की बात करते हैं. DIIs ने सोमवार को कैश सेगमेंट में 13,793.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. लेकिन, दूसरी ओर उनकी ओर से 10,215.43 करोड़ रुपये की बिकवाली भी दिखी. इस तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 3,578.43 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
21 जुलाई 2025 को FII के आंकडे : विदेशी निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दिन कैश सेगमेंट में 10,823.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. साथ ही, 12,504.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी हैं. इस तरह विदेशी निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 1,681.23 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है.
जुलाई में अब तक क्या है संस्थागत निवेशकों का ट्रेंड?
जुलाई से पहले लगातार 4 महीनों तक विदेशी संस्थागत निवेशक कैश सेगमेंट में मासिक आधार पर नेट खरीदार रहे हैं. लेकिन, जुलाई में अब तक का आंकड़ा चिंता खड़ी कर रहा. FIIs ने इस महीने अब तक कैश सेगमेंट में नेट 18,636.98 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. इस महीने कुल 15 सेशन में से FIIs ने केवल 5 दिन ही नेट खरीदारी की है. बाकी के 10 सेशन में उनकी ओर से नेट बिकवाली दिखी है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी देखने को मिली रही. DII ने इस महीने अब तक नेट 25,471.95 रुपये प्रति शेयर पर है.
सेगमेंट | नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में) |
FII इंडेक्स फ्यूचर्स | +570.34 |
FII इंडेक्स ऑप्शन | -9,480.11 |
FII स्टॉक फ्यूचर्स | -281.70 |
FII स्टॉक ऑप्शन | -236.69 |
सोमवार को कैसा रहा बाजार?
सोमवार को बाजार में जोश दिखा. बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. ऑयल & गैस, FMCG और IT शेयरों में दबाव रहा. मिडकैप शेयरों में खरीदारी जारी है. स्मॉलकैप इंडेक्स निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ. निफ्टी ने 25,000 के स्तर को हासिल कर लिया है. इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुए. पहली तिमाही के नतीजों के बाद HDFC Bank और ICICI Bank में खरीदारी दिखी.
सेंसेक्स 443 अंकों की तेजी के साथ 82,200 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 122 अंक ऊपर जाकर 25,091 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 670 अंकों की तेजी के साथ 56,953 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 59,468 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC